आंदोलन : मांगों को लेकर टानाभगत अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे, कहा आश्वासन से नहीं मानेंगे, मांगों पर हो ठोस कार्रवाई

धरना पर जमे टानाभगतों के लिए सीअो ने भोजन व सोने की व्यवस्था की मांडर : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर टानाभगत मंगलवार की शाम से प्रखंड मुख्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये. शाम करीब पांच बजे प्रखंड मुख्यालय पहुंचे टानाभगतों ने यहां के मुख्य गेट में तालाबंदी भी कर दी है. उनका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2018 6:10 AM
धरना पर जमे टानाभगतों के लिए सीअो ने भोजन व सोने की व्यवस्था की
मांडर : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर टानाभगत मंगलवार की शाम से प्रखंड मुख्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये. शाम करीब पांच बजे प्रखंड मुख्यालय पहुंचे टानाभगतों ने यहां के मुख्य गेट में तालाबंदी भी कर दी है. उनका कहना है कि इस बार आश्वासन से काम नहीं चलेगा.
जब तक 1908 के खतियान के आधार पर उनकी जमीन की मापी, उसी के आधार पर टानाभगतों की वंशावली तैयार कराने, उनकी जमीन को बे लगान करने व जमींदारों द्वारा गलत तरीके से टानाभगतों की हड़पी गयी व अदालत से डाक बोलकर ली गयी जमीन को वापस करने संबंधी मांग पर ठोस कार्रवाई नहीं की जायेगी, उनका तालाबंदी व धरना का कार्यक्रम समाप्त नहीं होगा.
प्रखंड मुख्यालय में रात में टानाभगतों के धरना की जानकारी मिलने पर सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी व थाना प्रभारी सतीश कुमार गोराई मौके पर पहुंचे. उन्होंने टानाभगतों के खाने-पीने व सोने के अलावा अलाव की भी व्यवस्था करायी. इससे पहले भी अपनी मांग को लेकर टानाभगत दो बार मांडर प्रखंड मुख्यालय में तालाबंदी कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version