Advertisement
झारखंड विधानसभा का स्थापना दिवस आज, शहीदों के आश्रितों का किया जायेगा सम्मान
18वीं वर्षगांठ : उत्कृष्ट विधायक मेनका सरदार के अलावा शहीदों के आश्रितों का किया जायेगा सम्मान रांची : झारखंड विधानसभा की 18वीं वर्षगांठ 22 नवंबर को मनायी जायेगी. समारोह का उद्घाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास मुख्य अतिथि होंगे. स्वागत भाषण विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव देंगे. इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किये […]
18वीं वर्षगांठ : उत्कृष्ट विधायक मेनका सरदार के अलावा शहीदों के आश्रितों का किया जायेगा सम्मान
रांची : झारखंड विधानसभा की 18वीं वर्षगांठ 22 नवंबर को मनायी जायेगी. समारोह का उद्घाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास मुख्य अतिथि होंगे. स्वागत भाषण विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव देंगे. इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. खासकर उत्कृष्ट विधायक मेनका सरदार को सम्मानित किया जायेगा.
वहीं, वर्ष 2018 के मैट्रिक व इंटर के टॉपरों को भी सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा वर्ष 2017 व 2018 के मैट्रिक (दिव्यांग) छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जायेगा. उड़ान पत्रिका का भी विमोचन किया जायेगा. समारोह को लेकर 10 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं, 150 से अधिक पुलिस बल तैनात किये गये हैं.
खिलाड़ियों व शहीदों को मिलेगा सम्मान : 22 नवंबर 2017 के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा झारखंड के शहीदों एवं नक्सल अभियान में मारे गये पुलिसकर्मियों के आश्रितों को सम्मानित किया जायेगा. वहीं, मुक्ति संस्था को भी सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री रघुवर दास विधानसभा के उत्कृष्ट कर्मियों को सम्मान प्रदान करेंगे.
मुक्ति संस्था को सम्मानित करेंगे स्पीकर
विधानसभा के स्थापना दिवस पर मुक्ति संस्था को विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव सम्मानित करेंगे. संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया को पत्र भेज कर आमंत्रित किया गया है.
पत्र में विस अध्यक्ष ने संस्था द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा की है. रिम्स में लावारिस लाशों की बदहाली की खबर पढ़ कर प्रवीण लोहिया बहुत विचलित हुए थे. इसके बाद अपने 10 सहयोगियों के साथ मिल कर मुक्ति संस्था का गठन किया. संस्था अब तक 650 लावारिस लाशों का दाह-संस्कार कर चुकी है. इस संस्था से 200 व्यक्ति सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं.
स्थापना दिवस पर जिन्हें किया जायेगा सम्मानित
मेनका सरदार (उत्कृष्ट विधायक), रविशंकर प्रसाद, अवर सचिव, संतोष कुमार नंबर-1, प्रशाखा पदाधिकारी जितेंद्र शर्मा, सहायक मार्शल सोमनाथ उरांव, अनुसेवक मो मनिरुल इस्लाम, फर्राश (सभी विधानसभा कर्मी), तुषार रंजन (मैट्रिक), गौरव अंकित कुमार (कला), दीपक कुमार (विज्ञान), शांभवी कुमारी (वाणिज्य) (सभी इंटर के टॉपर), सनत हांसदा, मेघा मंडल (दिव्यांग), निक्की प्रधान, मधुमिता कुमारी, सलीमा टेटे, जयंत तालुकदार (खिलाड़ी), प्रवीण लोहिया (समाजसेवी), रोलेन खलखो, निर्मला देवी, रेशमी कुमारी, सुशांति कुमारी, नविना न्यौपाने, भैयाराम औड़ेया, रूबी कुमारी, सुरेश सिंह, ममता कुमारी, सरिता कुजूर (शहीदों के परिजन).
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement