रांची : राज्यपाल से मिले वामदल, पारा शिक्षकों पर लाठीचार्ज करनेवालों पर कार्रवाई की मांग की

रांची : वामदलों के नेताओं का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राजभवन जाकर राज्यपाल द्रौपदी मुरमू से मिला. नेताओं ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के दिन मोरहाबादी मैदान में अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत पारा शिक्षकों पर लाठी बरसायी गयी. पत्रकारों को भी पीटा गया. सरकार उनकी मांगों को मानने के बदले अड़ियल रवैया अपनाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2018 8:21 AM
रांची : वामदलों के नेताओं का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राजभवन जाकर राज्यपाल द्रौपदी मुरमू से मिला. नेताओं ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के दिन मोरहाबादी मैदान में अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत पारा शिक्षकों पर लाठी बरसायी गयी. पत्रकारों को भी पीटा गया.
सरकार उनकी मांगों को मानने के बदले अड़ियल रवैया अपनाये हुए है, जो न राज्य हित में है और न जनहित में. इसलिए गुजारिश है कि आंदोलनरत शिक्षकों की मांगों पर सकारात्मक पहल की जाये. साथ ही शिक्षकों पर हमले के दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए गिरफ्तार पारा शिक्षकों को रिहा कराने का आग्रह किया.
पत्रकारों पर लाठीचार्ज के दोषियों को भी गिरफ्तार करने की मांग की गयी. इसके अलावे रसोइयाें पर दमन बंद करने, पंचायती राज के अधिकारों को बहाल करते हुए सरकार के द्वारा समानांतर ग्राम विकास,आदिवासी विकास जैसे कागजी संगठनों को खत्म कराने का आग्रह किया गया.
राज्यपाल से मिलने वालों में माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद और भुनेश्वर केवट, माकपा के राज्य सचिव गोपीकांत बक्शी और प्रकाश विप्लव, भाकपा के पूर्व राज्य सचिव केडी सिंह और अजय सिंह, मासस के मिथलेश सिंह तथा एआइपीएफ के बशीर अहमद शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version