रांची : देश भर में मनाया जा रहा फार्मासिस्ट सप्ताह, सेमिनार आज
रांची : इंडियन फार्मास्यूटिकल एसोसिएशन (आइपीए) इन दिनों फार्मासिस्ट सप्ताह का आयोजन कर रहा है. इसके तहत 18 से 24 नवंबर तक देश भर में विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं. आइपीए ने इस वर्ष सप्ताह का थीम फार्मासिस्ट फॉर ए हेल्दी इंडिया रखा है. इसके तहत आम लोगों, फार्मासिस्टों, फार्मेसी के विद्यार्थी व स्वासथ्य क्षेत्र […]
रांची : इंडियन फार्मास्यूटिकल एसोसिएशन (आइपीए) इन दिनों फार्मासिस्ट सप्ताह का आयोजन कर रहा है. इसके तहत 18 से 24 नवंबर तक देश भर में विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं. आइपीए ने इस वर्ष सप्ताह का थीम फार्मासिस्ट फॉर ए हेल्दी इंडिया रखा है. इसके तहत आम लोगों, फार्मासिस्टों, फार्मेसी के विद्यार्थी व स्वासथ्य क्षेत्र से जुड़े सरकारी व गैर सरकारी कर्मियों के बीच जागरूकता संबंधी कार्यक्रम हो रहे हैं. आइपीए ने इसके लिए बाकायदा पोस्टर, बैनर, पंपलेट, होर्डिंग व वॉल हैंगिग बनवाया है.
लोगों से कहा जा रहा है कि अपनी दवा के बारे जानें, अपने फार्मासिस्ट से पूछें. आइपीए के उपाध्यक्ष बीआइटी मेसरा के प्रो आरएन गुप्ता के अनुसार, बीआइटी मेसरा में भी 22 नवंबर को फार्मासिस्ट सप्ताह के तहत सेमिनार का आयोजन होगा.