रांची : न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ किसानों को मिले : अमित भूषण

रांची : भारतीय खाद्य निगम, झारखंड द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में धान/चावल अधिप्राप्ति के लिए कार्यशाला का आयोजन किया. मौके पर जीएम (झारखंड) अमित भूषण ने खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में धान/चावल अधिप्राप्ति की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ किसानों खासकर लघु तथा सीमांत किसानों को मिल सके, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2018 9:27 AM

रांची : भारतीय खाद्य निगम, झारखंड द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में धान/चावल अधिप्राप्ति के लिए कार्यशाला का आयोजन किया. मौके पर जीएम (झारखंड) अमित भूषण ने खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में धान/चावल अधिप्राप्ति की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ किसानों खासकर लघु तथा सीमांत किसानों को मिल सके, इसके लिए सबों को मिल कर कार्य करने की आवश्यकता है. उपमहाप्रबंधक (लेखा) ने खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य का समय से भुगतान तथा राज्य सरकार द्वारा भेजे गये बिल का त्वरित भुगतान का निर्देश दिया.

उन्होंने बताया कि इस वर्ष न्यूनतम समर्थन मूल्य 1750 रुपये प्रति क्विंटल साधारण धान तथा 1770 रुपये प्रति क्विंटल उत्तम धान का दर निर्धारित किया गया है. सहायक महाप्रबंधक के साथ-साथ अन्य अधिकारियों तथा भारतीय खाद्य निगम के क्षेत्र प्रबंधकों ने विचार प्रकट किये. सरोज कुमार द्वारा सॉफ्टवेयर का प्रेजेंटेशन दिया गया. कार्यशाला में भारतीय खाद्य निगम के अतिरिक्त राज्य सरकार के प्रतिनिधि भी मौजूद थे. संचालन प्रियंका कुमारी व श्वेता ने संयुक्त रूप से किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सहायक महाप्रबंधक सुशील तिर्की ने किया.

Next Article

Exit mobile version