13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रिलायंस कम्यूनिकेशंस में वेंडरों ने की तालाबंदी

बकाया पैसा नहीं मिलने से नाराज थे वेंडर और डिस्ट्रीब्यूटर रांची : बकाया पैसा समय पर नहीं मिलने से नाराज रिलायंस कम्यूनिकेशंस के वेंडर, डिस्ट्रीब्यूटर, कलेक्शन एजेंसी और स्टोर संचालकों ने बुधवार को सर्कुलर रोड स्थित कंपनी के कार्यालय में तालाबंदी कर दी. वेंडराें का कहना था कि हमलोगों से पहले कंपनी के अधिकारियों ने […]

बकाया पैसा नहीं मिलने से नाराज थे वेंडर और डिस्ट्रीब्यूटर
रांची : बकाया पैसा समय पर नहीं मिलने से नाराज रिलायंस कम्यूनिकेशंस के वेंडर, डिस्ट्रीब्यूटर, कलेक्शन एजेंसी और स्टोर संचालकों ने बुधवार को सर्कुलर रोड स्थित कंपनी के कार्यालय में तालाबंदी कर दी.
वेंडराें का कहना था कि हमलोगों से पहले कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि 4जी लांच होगा. 4जी तो लांच नहीं हुआ, बल्कि सेवा ही बंद हो गयी. एक-एक स्टोर संचालकों से 50,000-50,000 रुपये और कलेक्शन एजेंसी से तीन लाख रुपये सिक्योरिटी डिपोजिट लिया गया है. यही नहीं, कमीशन का पैसा भी नहीं दिया गया है. कमीशन का पैसा पांच से छह माह विलंब से दिया जाता है. एक साल से अधिक समय हो गया, पैसा नहीं दिया जा रहा है.
कोई जवाब नहीं मिलता
तालाबंदी के दौरान अमित कुमार गुप्ता, सुनील सिंह, रोहित अग्रवाल, मोहसिन अहमद, विकास सिंह आदि मौजूद थे. अमित गुप्ता ने कहा कि स्थानीय के अलावा हेड ऑफिस से संपर्क करने पर कोई भी जवाब नहीं मिलता है कि कब तक पैसा मिलेगा. हमलोगों का कंपनी के पास लगभग 75-76 लाख रुपये बकाया है. पैसा नहीं मिलने से काफी परेशानी बढ़ गयी है.
कार्यालय में हमलोगों ने भी एक ताला लगाया है. मजबूर होकर यह कदम उठाना पड़ा है. कंपनी के इंचार्ज संजय ओझा ने कहा कि घटना के वक्त मैं नहीं था. जबकि वेंडरों का कहना था कि हमलोगों को देखने के बाद कंपनी के कुछ अधिकारी कार्यालय से निकल गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें