ऑस्ट्रेलिया जाने वाले पहले भारतीय राष्ट्रपति हैं कोविंद, रांची और कैनबरा के संस्थानों के बीच सहयोग बढ़ाने पर बनी सहमति

मेलबर्न : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी ऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन से सिडनी में मुलाकात की. ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने वाले वह पहले भारतीय राष्ट्रपति हैं. दोनों देशों ने गुरुवार को कृषि शोध, शिक्षा और अशक्तता जैसे क्षेत्रों में सहयोग और निवेश बढ़ाने के लिए पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किये. इनमें से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2018 6:31 AM
मेलबर्न : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी ऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन से सिडनी में मुलाकात की. ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने वाले वह पहले भारतीय राष्ट्रपति हैं. दोनों देशों ने गुरुवार को कृषि शोध, शिक्षा और अशक्तता जैसे क्षेत्रों में सहयोग और निवेश बढ़ाने के लिए पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किये. इनमें से एक करार केंद्रीय खनन योजना एवं डिजाइन संस्थान, रांची व कॉमनवेल्थ साइंटिफिक एंड रिचर्स ऑर्गेनाइजेशन, कैनबरा के बीच हुआ है. दो देशों की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति पहले वियतनाम गये, फिर वहां से ऑस्ट्रेलिया. उनके साथ राज्य मंत्री अनंत कुमार हेगड़े मौजूद रहे.
महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा का अनावरण : राष्ट्रपति कोविंद ने गुरुवार को सिडनी में महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया. उन्होंने कहा कि संघर्ष के इस दौर में अहिंसा और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व का संदेश अधिक प्रासंगिक है.
दोनों देशों के बीच पांच करार
– विशेष तौर पर सक्षम लोगों के लिए सेवाओं को बेहतर किया जायेगा
– द्विपक्षीय निवेश बढ़ाने के लिए इंवेस्ट इंडिया और ऑस्ट्रेड
– सीएमपीडीआइ, रांची और कॉमनवेल्थ साइंटिफिक एंड रिचर्स ऑर्गेनाइजेशन, कैनबरा के बीच
आपसी सहयोग बढ़ाना
– आचार्य एनजी रंगा कृषि विश्वविद्यालय, गुंटूर और यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया, पर्थ के बीच कृषि शोध में सहयोग बढ़ाना
– इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगकी संस्थान, दिल्ली व क्वींसलैंड प्रौद्योगिकी विवि, ब्रिसबेन के बीच संयुक्त पीएचडी

Next Article

Exit mobile version