पाकुड़ : डीसी ने करायी थानों की जांच, विरोध में उतरे पुलिस एसोसिएशन के लोग

पाकुड़ में थम नहीं रही डीसी और एसपी के बीच की लड़ाई पाकुड़ : पाकुड़ के उपायुक्त दिलीप कुमार झा व पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार वर्णवाल के बीच िछड़ी लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है. सीसीटीवी कैमरा लगाने के प्रकरण के बाद गुरुवार की शाम उपायुक्त के निर्देश पर अनुमंडल अधिकारी जितेंद्र कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2018 6:41 AM
पाकुड़ में थम नहीं रही डीसी और एसपी के बीच की लड़ाई
पाकुड़ : पाकुड़ के उपायुक्त दिलीप कुमार झा व पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार वर्णवाल के बीच िछड़ी लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है. सीसीटीवी कैमरा लगाने के प्रकरण के बाद गुरुवार की शाम उपायुक्त के निर्देश पर अनुमंडल अधिकारी जितेंद्र कुमार देव ने मुफस्सिल थाने का निरीक्षण किया. एसडीओ जितेंद्र कुमार देव ने पांच बिंदुओं पर मुफस्सिल थाना में जांच-पड़ताल की. जिसमें स्टेशन डायरी, आयुध डायरी, विधि-व्यवस्था की स्थिति, चौकीदारों के कार्य व थाने के पदाधिकारियों के कार्य का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान मुफस्सिल थाना प्रभारी संतोष कुमार, इंस्पेक्टर अजय चौधरी सहित थाने के सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे. पुलिस मैनुअल के तहत एसडीएम, डीसी व कमिश्नर ही थानों के निरीक्षण के लिए सक्षम अधिकारी हैं. एसडीएम साल में एक बार ही सभी थानों का निरीक्षण करते हैं, लेकिन डीसी ने एसडीओ को 22 नवंबर को मुफस्सिल थाना, 24 नवंबर को मालपहाड़ी ओपी व 26 नवंबर को रद्दीपुर ओपी थाने के निरीक्षण का निर्देश दिया है.
दो चौकीदारों पर पपत्र क का सीओ ने किया गठन : सदर प्रखंड के सीओ प्रशांत लायक ने अवैध वसूली में संलिप्तता के आरोप में गुरुवार को दो अन्य चौकीदारों के खिलाफ पपत्र क का गठन कर दिया है. इनमें से एक अंजना गांव का चौकीदार नव कुमार राजवंशी व दूसरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र का एक अन्य चौकीदार है. डीसी के हस्ताक्षर के बाद कार्रवाई की जायेगी.
पुलिस मेंस एसोसिएशन ने की डीसी के तबादले की मांग
उपायुक्त की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए पुलिस मेंस एसोसिएशन ने नगर थाना परिसर में सुबोध यादव की अध्यक्षता में बैठक कर उपायुक्त दिलीप कुमार झा के तबादले की मांग की है. अन्यथा सभी पुलिसकर्मी काला बिल्ला लगा कर उपायुक्त का विरोध करेंगे. बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा पुलिस निरीक्षक अजय चौधरी के साथ की गयी अभद्रता का भी जिक्र हुआ. कहा कि काफी लोगों के सामने उन्हें बेइज्जत किया है.
जिससे वर्दीधारी की छवि धूमिल हुई है. बैठक के दौरान कहा कि पुलिस अधीक्षक के आवास व मुफस्सिल थाने के पास सीसीटीवी कैमरा लगा दिया. इससे पुलिस की गोपनीयता भंग हुई और पुलिसकर्मियों का मनोबल व उत्साह काफी घटा है.

Next Article

Exit mobile version