13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में पेंशनरों की संख्या 1.17 लाख, 2000 नाम जुड़े

रांची़ : रांची जिले में पेंशनरों की संख्या लगभग 1.17 लाख है. इनमें दो हजार नये नाम और जुड़ गये हैं. इन सबों ने अपना आवेदन जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी प्रियंका श्रीवास्तव को दे दिया है. नये लोगों को भी पेंशन का लाभ मिले, इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. उपायुक्त के निर्देश पर […]

रांची़ : रांची जिले में पेंशनरों की संख्या लगभग 1.17 लाख है. इनमें दो हजार नये नाम और जुड़ गये हैं. इन सबों ने अपना आवेदन जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी प्रियंका श्रीवास्तव को दे दिया है.
नये लोगों को भी पेंशन का लाभ मिले, इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. उपायुक्त के निर्देश पर रांची जिले के सांसद आदर्श ग्राम में इसको लेकर शिविर लगाया गया था, जिसका असर दिख रहा है. गांवों से आवेदन आ रहे हैं. इनमें वैसे लोग शामिल हैं जिन्हें पेंशन नहीं मिल रही थी. शिविर के जरिये लोगों को पेंशन से संबंधित जानकारी दी जा रही है.
यह शिविर 16 नवंबर से आरंभ हो चुका है. अब तक सांसद आदर्श ग्राम के तहत परासी, महिलौंग, चुट्टू व बाजपुर के अलावा खुदिया, लोटवा, ऊचरी, चिपरा, लोधमा, टेकड़ी, कवाली व सिलागाईं में शिविर लगाये गये हैं. इन गांवाें से लगभग 2000 नये पेंशनर चिह्नित किये गये हैं. वहीं, 25 नवंबर को सांसद आदर्श ग्राम बड़ाम व हहाप में भी पेंशन शिविर लगाया जायेगा. शिविर में 67 आवेदनों में रही त्रुटियों को दुरुस्त किया गया.
600 रुपये देने का है प्रावधान : पेंशन के लाभुकों को 600 रुपये मिलते हैं. वहीं, 80 से अधिक उम्र वाले पेंशनधारियों को 700 रुपये दिये जाते हैं.
इस संबंध में प्रियंका श्रीवास्तव ने बताया कि सभी के लिये 600 रुपये हैं. लेकिन, जो 80 से अधिक उम्र वाले पेंशनधारी हैं वो खुद ही इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन स्कीम में रजिस्टर्ड हो जाते हैं.
शिविर में किन गांवों से कितने नये आवेदन आये : महिलौंग: 53, चुट्टू: 57, दिपरा: 53,परासी:107, ऊचरी:136, बाजपुर: 64, लोधमा:55, दिउड़ी:16, किता: 40 व सिलागाईं: 61.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें