रांची : लालपुर मसजिद के पास रिक्शा चालक का शव मिला

रांची : लालपुर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह खेदू राम नामक व्यक्ति का शव लालपुर मसजिद लकड़ी टाल के समीप से बरामद किया. पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. वह मूल रूप से सिकिदिरी थाना क्षेत्र के अदरपखना का रहनेवाला था. वर्तमान में वह लकड़ी टाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2018 9:08 AM
रांची : लालपुर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह खेदू राम नामक व्यक्ति का शव लालपुर मसजिद लकड़ी टाल के समीप से बरामद किया. पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. वह मूल रूप से सिकिदिरी थाना क्षेत्र के अदरपखना का रहनेवाला था.
वर्तमान में वह लकड़ी टाल के ही समीप रहता था और रिक्शा चलाने का काम करता था. इधर, घटना की सूचना मिलने पर उसके परिजन सिकिदिरी से रांची पहुंचे. पुलिस ने मामले में परिजनों की शिकायत पर अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस के अनुसार अभी मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है. आसपास के लोगों से पूछने पर पुलिस को पता चला कि मृतक शराब पीने का आदि था. इसलिए पुलिस को आशंका है कि कहीं शराब पीने की वजह से उसकी मौत तो नहीं हो गयी.

Next Article

Exit mobile version