तमाड़ में उग्रवादी की गोली मारकर हत्या

तमाड़ : तमाड़ थाना क्षेत्र के बुरूसिंगू के बिरहोर कॉलोनी में गुरुवार की रात पीएलएफआइ के हार्डकोर उग्रवादी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. गोली पीछे से सिर पर नजदीक से सटाकर मारी गयी है. इस कारण गोली सिर के आर-पार हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर शुक्रवार को पुलिस देर शाम मृतक का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2018 9:08 AM
तमाड़ : तमाड़ थाना क्षेत्र के बुरूसिंगू के बिरहोर कॉलोनी में गुरुवार की रात पीएलएफआइ के हार्डकोर उग्रवादी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. गोली पीछे से सिर पर नजदीक से सटाकर मारी गयी है. इस कारण गोली सिर के आर-पार हो गयी.
ग्रामीणों की सूचना पर शुक्रवार को पुलिस देर शाम मृतक का शव बरामद कर थाने लेकर आयी, जिसे शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जायेगा. पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान करायी गयी है. मृतक तमाड़ थाना क्षेत्र के ही पालना गांव का निवासी है़ मृतक पीएलएफआइ का सक्रिय सदस्य था.
बिरहोर कॉलोनी के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक ललन सिंह मुंडा ने गुरुवार की रात आठ-दस उग्रवादियों के साथ बिरहोर कॉलोनी में एक साथ शराब पी थी़ इसी दौरान किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया़ उसी समय गोली चलने की आवाज सुनाई दी थी. पुलिस ने बताया कि मृतक ललन सिंह मुंडा की पुलिस पहले से ही तलाश कर रही थी.
उसके खिलाफ बौंतिया में सड़क बनाने वाली साईं कंट्रक्शन कंपनी में जेसीबी समेत तीन वाहनों में आग लगाने का आरोप था़ वह कई संगीन घटनाओं में भी शामिल था. पुलिस को क्षेत्र में काम करने करनेवाले कई ठेकेदारों से लेवी वसूलने के मामले में भी उसकी तलाश थी.

Next Article

Exit mobile version