रांची : रांची पहाड़ी में निर्माण कार्य के लिए करीब 80 लाख रुपये की लागत से खरीदे गये लोहे पूरी तरह से बर्बाद हो गये. ये लोहे पहाड़ी पर फ्लैग पोस्ट लगाने और रास्तों को दुरुस्त करने के लिए मंगाये गये थे. फिलहाल, ये पहाड़ी के नीचे जहां-तहां फेंके हुए हैं. कई छड़ तो मिट्टी के अंदर धंस चुके हैं.
बारिश में बाहर रहने की वजह से लोहे में जंग लग चुकी है. बेकार हो चुके लोहे का वजन करीब 40 टन बताया जा रहा है. सुरक्षा के लिए पहाड़ी के पश्चिम दिशा की ओर से चदरा से घेराबंदी भी की गयी थी.
लेकिन, यह घेराबंदी भी गिर गयी है. इसे तोड़कर लोहे की चोरी हो रही है, जिसे कोई देखने वाला नहीं है. यहां के केयर टेकर ने बताया कि डीप बोरिंग भी की गयी थी जो पिछले छह माह से बेकार पड़ी हुई है. इसे अब तक ठीक नहीं कराया गया है.