11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पहाड़ी के आसपास से अतिक्रमण हटेगा, पार्किंग दुरुस्त की जायेगी, सीढ़ियों की मरम्मत भी होगी

उपायुक्त पहुंचे पहाड़ी मंदिर. समिति के सदस्यों के साथ की बैठक, दिये कई निर्देश प्रभात खबर की मुहिम रंग लायी है. रांची पहाड़ी और यहां स्थित भगवान भोलेनाथ के मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर जिला प्रशासन गंभीर हो गया है. शुक्रवार को उपायुक्त राय महिमापत रे ने रांची पहाड़ी का दौरा किया और मंदिर विकास […]

उपायुक्त पहुंचे पहाड़ी मंदिर. समिति के सदस्यों के साथ की बैठक, दिये कई निर्देश
प्रभात खबर की मुहिम रंग लायी है. रांची पहाड़ी और यहां स्थित भगवान भोलेनाथ के मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर जिला प्रशासन गंभीर हो गया है. शुक्रवार को उपायुक्त राय महिमापत रे ने रांची पहाड़ी का दौरा किया और मंदिर विकास समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने उन सभी मुद्दों पर जिला प्रशासन द्वारा लिये गये ठोस निर्णयों से समिति के पदाधिकारियों को अवगत कराया, जिसे समय-समय पर प्रभात खबर उठाता रहा है. बैठक में एसडीओ सह पहाड़ी मंदिर विकास समिति की सचिव गरिमा सिंह भी मौजूद थीं.
रांची : उपायुक्त राय महिमापत रे और पहाड़ी मंदिर विकास समिति के पदाधिकारियों की बैठक मंदिर के सभागार में हुई. इसमें उपायुक्त ने एसडीओ गरिमा सिंह को पहाड़ी मंदिर की पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने, मंदिर तक जानेवाले रास्तों की मरम्मत कराने और मंदिर के पश्चिमी छोर पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने कहा कि पहाड़ी मंदिर का स्थायित्व बहुत जरूरी है. इसके लिए कई काम करने हैं. बैठक में सदस्यों ने पहाड़ी मंदिर की मौजूदा समस्याओं की ओर से उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया. साथ ही देवघर स्थित बाबा मंदिर की तर्ज पर यहां की व्यवस्था किये जाने की मांग उठायी.
पहाड़ी मंदिर परिसर में एलइडी लाइट लगाने, जैविक खाद बनाने और गार्बेज सिस्टम को दुरुस्त करने पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. एसडीओ ने बताया कि मंदिर में कई सीसीटीवी कैमरे खराब हो चुके हैं. इस पर उपायुक्त ने सभी सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त कराकर उन्हें कंट्रोल रूम से जोड़ने का आदेश दिया. साथ ही पहाड़ी पर लगने वाले फ्लैक्स और बैनर के लिए टेंडर जारी करने का भी निर्देश जारी किया.
बैठक में ये लोग थे मौजूद
बैठक में सुनील कुमार लाल, उत्तम यादव, आनंद गाड़ोदिया, सुनील माथुर, श्यामानंद झा, हेमेंद्र सिंह, मदनलाल पारिक, कैलाश राय, राजकुमार शर्मा, जय सिंह यादव, एसके जैन, विजय यादव, सरोज ठाकुर व गोपाल कुमार आदि मौजूद थे.
अधिकारियों के साथ पूरी पहाड़ी का जायजा लिया
बैठक के बाद उपायुक्त ने अधिकारियों और पहाड़ी मंदिर विकास समिति के साथ पहाड़ी का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने पूरी पहाड़ी का मुआयना किया. दोनों रास्तों को भी देखा. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने एसडीओ को निर्देश दिया कि वे सप्ताह में एक बार आकर पहाड़ी की स्थिति का जायजा लें और जो भी कमियां चिह्नित हों, उन्हें दुरुस्त करायें.
पहाड़ी मंदिर पहुंचे उपायुक्त राय महिमापत रे ने एसडीओ गरिमा सिंह को मंदिर के जीर्णोद्धार से जुड़े फैसलों पर अमल करने के निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर की स्थिति का जायजा लिया.
टेट्रा टावर
इसे शिफ्ट किया जा येगा
बैठक के दौरान उपायुक्त ने बताया कि पहाड़ी पर लगा टेट्रा टावर शिफ्ट किया जायेगा. पहाड़ी मंदिर का डीपीआर एलएनटी द्वारा
तैयार किया जा रहा है. दो सप्ताह में उसकी रिपोर्ट आ जायेगी.उसके बाद टावर हटाने का काम शुरू कर दिया जायेगा.
दान पेटियां
प्रतिमाह खोली जायेंगी
उपायुक्त ने बताया कि पहाड़ी मंदिर की दान पेटियां प्रतिमाह खोली जायेंगी. उन्होंने कोषाध्यक्ष अभिषेक आनंद को निर्देश दिया कि वे अपनी अगुवाई में दान पेटियों को खुलवायें. डीसी ने कहा कि सावन में प्रति सप्ताह दान पेटी खोलने की व्यवस्था की जायेगी. सामुदायिक हॉल
यहां पांच कमरे बनेंगे
उपायुक्त ने बताया कि पहाड़ी मंदिर परिसर में पांच कमरों वाला सामुदायिक हॉल बनेगा. यह सामुदायिक हॉल संभवत: उसी जगह बनेगा, जहां पुराना हॉल था. इसके बनने के बाद मंदिर में शादी-ब्याह समेत अन्य आयोजनों में लोगों को काफी सहूलियत होगी.
पुजारी का वेतन
आज होगा भुगतान
उपायुक्त ने बताया कि पहाड़ी मंदिर के पुजारियों का वेतन पिछले चार माह से बकाया है. बकाया वेतनका भुगतान 24 नवंबर को कर दिया जायेगा. इसके लिए उपायुक्त ने पहाड़ी मंदिर के कोषाध्यक्ष अभिषेक आनंद को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये हैं.
मंदिर की सुरक्षा
तैनात होंगे सिविल डिफेंस के वॉलेंटियर
उपायुक्त को बताया कि पहाड़ी मंदिर पर दो गार्ड पहले से तैनात हैं. इस पर उपायुक्त ने कहा कि सिविल डिफेंस के कुछ वॉलेंटियर भी रखे जायेंगे. उनका मानदेय पहाड़ी मंदिर विकास समिति की ओर से भुगतान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें