14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : ड्यूटी से गायब थीं छह नर्सें, शो कॉज

रांची : रिम्स के मेडिसिन व सर्जरी विभाग में शुक्रवार की रात को वार्ड में मरीजों को छोड़ कर ड्यूटी से गायब हुई आठ नर्सों से रिम्स प्रबंधन ने स्पष्टीकरण मांगा है. नर्सों को 48 घंटे में अपना पक्ष रखने को कहा है. ये नर्सें मेडिसिन विभाग के डॉ उमेश प्रसाद, डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह, […]

रांची : रिम्स के मेडिसिन व सर्जरी विभाग में शुक्रवार की रात को वार्ड में मरीजों को छोड़ कर ड्यूटी से गायब हुई आठ नर्सों से रिम्स प्रबंधन ने स्पष्टीकरण मांगा है. नर्सों को 48 घंटे में अपना पक्ष रखने को कहा है. ये नर्सें मेडिसिन विभाग के डॉ उमेश प्रसाद, डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह, डॉ बिंदे कुमार की यूनिट व सर्जरी विभाग के डॉ विनय प्रताप की यूनिट से गायब हुई थीं.

ड्यूटी से गायब रहनेवाली नर्सों के बारे में खुलासा तब हुआ जब मरीजों को परेशानी होने पर परिजनों ने उन्हें वार्ड में खोजा. लेकिन काफी खोजबीन करने पर भी वह नहीं मिलीं. इसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप से की. अधीक्षक ने मेट्रॉन से वार्ड में तात्कालिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया, लेकिन कुछ वार्ड में वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं हो पायी.

दूसरी तरफ, डॉ कश्यप ने नर्सों द्वारा बिना सूचना के वार्ड से गायब रहने की घटना को गंभीरता से लेते हुए उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार को नर्सों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है. डॉ कुमार ने बताया कि बिना सूचना दिये ड्यूटी से गायब होना कुव्यवस्था व अनुशासन का उल्लंघन है.

उन्होंने कहा कि नर्सों की गैर मौजूदगी में वार्ड में किसी प्रकार की अनहोनी होती, तो कौन जिम्मेदार होता. ऐसे में नर्सों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उपाधीक्षक के निरीक्षण में भी गायब नर्स उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बताया कि वह 22 नवंबर को पाराप्लेजिया वार्ड में रात को भ्रमण कर रहे थे. निरीक्षण के दौरान नर्स व वार्ड अटेंडेेंट दोनों गायब थे. मेट्रॉन को वहां भी वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया.

उन्होंने बताया कि वार्ड में नर्स सुलेखा कुमारी की ड्यूटी थी. वहीं वार्ड अटेंडेंट का नाम पता किया जा रहा है. दोनों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. इन नर्सों से पूछा गया स्पष्टीकरण संजू कुमारी व कुमारी नीलम सिन्हा (द्वितीय), सुनीता कुमारी (तृतीय), कांता टेटे, रेणु कुमारी व विनीता. वार्ड में आठ घंटे पड़ा रहा शव, नर्स को शो कॉज रांची. दूसरी तरफ, वार्ड में भर्ती मरीजों की इलाज के दौरान मृत्यु होने पर शव को 10 मिनट के अंदर हटाने का निर्देश सिर्फ आदेश बनकर रह गया है.

शुक्रवार की रात को डॉ बिंदे कुमार की यूनिट में भर्ती मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी, लेकिन रात में तैनात नर्स ने मरीज का शव वार्ड से नहीं हटवाया. सुबह सात बजे वार्ड में ड्यूटी करने आयी नर्स ने भी शव को हटवाने का प्रयास नहीं किया. सुबह 10 बजे जब वार्ड में भर्ती मरीज के परिजनों ने अधीक्षक से शिकायत की तो आठ घंटे तक शव के पड़े होने की सूचना मिली. इसके बाद उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार ने शव को हटवाने की कार्रवाई शुरू की. इसके अलावा नर्सों को बुलाकर पूछताछ की. उन्होंने वार्ड में नियुक्त नर्स रंजू कुमारी (प्रथम) व मनोरंजनी बाखला से स्पष्टीकरण मांगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें