28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलेबिरा उप चुनाव को ले विपक्ष का मंथन कल, भाजपा भी चुनाव में प्रत्याशी उतारने को लेकर तैयारी कर रही है

रांची : कोलेबिरा उप चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में सरगर्मी बढ़ गयी. चुनाव को लेकर झामुमो ने 26 नवंबर को बैठक बुलायी है. बैठक में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन मौजूद रहेंगे. पार्टी ने पहले ही कोलेबिरा उप चुनाव में प्रत्याशी देने की घोषणा कर दी है. इधर, कांग्रेस में भी इस सीट […]

रांची : कोलेबिरा उप चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में सरगर्मी बढ़ गयी. चुनाव को लेकर झामुमो ने 26 नवंबर को बैठक बुलायी है. बैठक में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन मौजूद रहेंगे. पार्टी ने पहले ही कोलेबिरा उप चुनाव में प्रत्याशी देने की घोषणा कर दी है. इधर, कांग्रेस में भी इस सीट से प्रत्याशी देने का दबाव बन रहा है.
25 नवंबर को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय रांची आ रहे हैं. संभावना जतायी जा रही है कि 26 नवंबर को झामुमो की बैठक के बाद विपक्षी दलों की बैठक होगी. इसमें किस पार्टी से उम्मीदवार उतारा जाये, इस पर मंथन होगा. वहीं झारखंड पार्टी ने एनोस एक्का की पत्नी मेनन एक्का को चुनाव में उतारने की घोषणा कर दी है. इधर, भाजपा भी चुनाव में प्रत्याशी उतारने को लेकर तैयारी कर रही है.
भाजपा व झामुमो के लिए है चुनौती
कोलेबिरा सीट भाजपा-झामुमो के लिए चुनौती होगी़ कारण है कि 1977 के बाद से अब तक इस सीट पर न तो भाजपा और न ही झामुमो का उम्मीदवार चुनाव जीत पाया है. पिछले तीन चुनाव में झारखंड पार्टी के एनोस एक्का ने जीत दर्ज की है. पिछले दो चुनाव में भाजपा की ओर से टक्कर दी गयी है.
2014 में एनोस एक्का ने भाजपा के मनोज नगेसिया व 2009 में भाजपा के ही महेंद्र भगत को हरा कर चुनाव जीता था. 2014 में झामुमो ने भी इस सीट पर लुइस कुजूर को उम्मीदवार बनाया था. झामुमो का उम्मीदवार 17 हजार वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहा था. वर्ष 2000 में हुए चुनाव में कांग्रेस के थियोडर किड़ो ने भाजपा के निर्मल बेसरा को पराजित किया था. कांग्रेस के थियोडर किड़ो 1990 में भी चुनाव जीते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें