रॉक जतरा में हेवी मेटल, सॉफ्ट रॉक व क्लासिकल गीतों ने बांधा समां
रांची : गोस्सनर मध्य विफालय मैदान में आयोजित रॉक जतरा में द मेलो टर्टल, स्पर्श, विकृत, चेंज इन हार्मोनी, हाईवे- 69 व अरबन सेजेस बैंड ने अपनी प्रस्तुतियों से धूम मचायी. लोग देर शाम तक हेवी मेटल, हार्ड व सॉफ्ट रॉक, रैप, क्लासिकल म्यूजिक व हिंदी गीतों पर थिरकते रहे. यह आयोजन दोराइबुरु स्टूडियोज ने […]
रांची : गोस्सनर मध्य विफालय मैदान में आयोजित रॉक जतरा में द मेलो टर्टल, स्पर्श, विकृत, चेंज इन हार्मोनी, हाईवे- 69 व अरबन सेजेस बैंड ने अपनी प्रस्तुतियों से धूम मचायी. लोग देर शाम तक हेवी मेटल, हार्ड व सॉफ्ट रॉक, रैप, क्लासिकल म्यूजिक व हिंदी गीतों पर थिरकते रहे. यह आयोजन दोराइबुरु स्टूडियोज ने रविवार की शाम गोस्सनर मध्य विद्यालय मैदान में किया.
द मेलो टर्टल के ऋषभ लोहिया व सुमित सिंह सोलंकी ने ‘माइनर मेन प्लकिंग माइनर कार्ड्स..’ व ‘कमिंग फ्रॉम झारखंड सो यू नो आई हैव सीन..’, स्पर्श बैंड के अजीत होरो, संदीप क्षेत्री, राहुल एक्का, मेल्विन एक्का व ऋषि कच्छप ने ‘दिस लव हैज टेकन ए टोल ऑन मी..’, ‘मनी फॉर नथिंग..’, ‘होटल कैलिफोर्निया..’ व ‘टाइम..’ प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
विकृत बैंड के रोहित माइकल तिग्गा, स्टीवन एक्का, अनिकेत वर्मा, सूर्या थापा व जयंत दोरायबुरु ने ‘लॉस्ट इन अन एज ऑफ डिसपेयर..’, ‘हेवंस फॉल, द अर्थ ब्रीथ ड्राई एंड द हेल रेंस ओवर ग्राउंड एंड स्काई..’ व ‘एम आई बाउंड टू बरी माई कंफेशंस इन ए कास्केट ऑफ टाइम..’ लोकप्रिय गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर किया.
इसके साथ ही चेंज इन हार्मोनी बैंड के नीलेश यादव, यमीमा कच्छप, इशान तिर्की, रोहित तिग्गा, अमृता गुप्ता ने हिंदी गीत ‘ऐ जिंदगी गले लगा ले..’, ‘चली कैसी अचंभी सी यात्रा..’, ‘अगला सवेरा हो गया रे..’ से सबका दिल जीता. वहीं, हाईवे- 69 के ऑल्विन रोजारिया, विनीत बारला, जॉन राज स्वामी व तरंग केरकेट्टा द्वारा प्रस्तुत ‘ओरिजिन’, ‘डिसोलेशन’, ‘बियांड इमेजिनेशन’, ‘थ्रू माय आइज’, ‘डिस्टर्ब्ड’ व ‘होप’, पेश कर लोगों को लुभाया.
अरबन सेजेस के संदीप कुमार, देवाशीष रॉबिंसन तिग्गा, अतुल तिग्गा, राहुल ओहदार व रेहान ऑल्फ्रेड तिर्की के स्वरचित गीत ‘क्या याद है तुझे..’, अंजाने ख्वाबों का है मेरा काफिला..’, ‘मेरी जिंदगी, आओगे तुम कभी..’ ने वाहवाहियां लूटी.