रांची : सांसद जनता से सिर्फ लेना जानते हैं, देना नहीं : ढुल्लू महतो

जैना मोड़/रांची : सांसद रवींद्र पांडेय ने जनता से पैसे लेने का काम किया है. क्षेत्र के विकास से उन्हें कोई मतलब नहीं है. सांसद मुझसे डर गये हैं. इस कारण मुझे गलत आरोप में उलझाना चाहते है. उक्त बातें रविवार को बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2018 7:35 AM
जैना मोड़/रांची : सांसद रवींद्र पांडेय ने जनता से पैसे लेने का काम किया है. क्षेत्र के विकास से उन्हें कोई मतलब नहीं है. सांसद मुझसे डर गये हैं. इस कारण मुझे गलत आरोप में उलझाना चाहते है.
उक्त बातें रविवार को बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा : रवींद्र पांडेय खुद भ्रष्ट हैं. आरोप लगाने वाली महिला व सांसद का कॉल डिटेल्स निकाला जाये, सब कुछ साफ हो जायेगा. सांसद का कोई भी जनाधार क्षेत्र में नहीं है.
यही कारण है कि आज तक कोई कार्यक्रम बाघमारा में नहीं कर पाये. उन्होंने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. कहा कि अगर सांसद को जनता की इतनी ही चिंता है, तो जैना मोड़ के लोग जैनामोड़ को अनुमंडल बनाने के लिए कई वर्षों से मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक सांसद ने इस पर एक शब्द भी नहीं बोला. रवींद्र पांडेय जनता को देना नहीं, बल्कि लेना जानते हैं. इसका उदाहरण टांड़बालीडीह टोल टैक्स है.
मौके पर पूर्व मंत्री समरेश सिंह, मनोज सिंह, रंजीत महतो, उमा शंकर सिंह, अजय सिंह, रामचरित्र सिंह, जिला अध्यक्ष धर्मजीत सिंह, बोकारो जिला अध्यक्ष राजू खान, डीके मिश्रा, रवि शंकर सिंह, परमेश्वर लहरी, अर्जुन अग्रवाल, महेश शर्मा, शिव कुमार सिंह, निताय साव, राखो हरि सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version