रांची विवि छात्र संघ चुनाव के लिए आज से होगा नामांकन, चुने जायेंगे 80 प्रतिनिधि
उम्मीदवार कल तक जमा कर सकेंगे नामांकन पत्र, 28 को स्क्रूटनी रांची विवि नामांकन पत्र के लिए उम्मीदवारों से नहीं लेगा शुल्क कॉलेज व पीजी विभाग स्तर पर चुने जायेंगे 80 छात्र प्रतिनिधि रांची : रांची विश्वविद्यालय व डीएसपीएमयू में छात्र संघ चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जायेगी. रांची विवि में […]
उम्मीदवार कल तक जमा कर सकेंगे नामांकन पत्र, 28 को स्क्रूटनी
रांची विवि नामांकन पत्र के लिए उम्मीदवारों से नहीं लेगा शुल्क
कॉलेज व पीजी विभाग स्तर पर चुने जायेंगे 80 छात्र प्रतिनिधि
रांची : रांची विश्वविद्यालय व डीएसपीएमयू में छात्र संघ चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जायेगी. रांची विवि में कॉलेज व पीजी विभाग में हो रहे चुनाव के लिए दो दिन नामांकन पत्र जमा होगा.
उम्मीदवार अपने-अपने कॉलेज में नामांकन पत्र जमा करेंगे. पीजी विभाग के लिए नामांकन स्नातकोत्तर भूगर्भशास्त्र विभाग में होगा. रांची विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में 14 अंगीभूत कॉलेज, पीजी विभाग व आरटीसी बीएड कॉलेज भाग ले रहा है. कॉलेज व पीजी विभाग स्तर से 80 छात्र प्रतिनिधि का चयन होगा. कॉलेज स्तर पर प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव होगा.
कॉलेज व पीजी विभाग विभाग स्तर पर चयनित उम्मीदवार विश्वविद्यालय स्तर पर होनेवाले चुनाव में भाग लेंगे. रांची विश्वविद्यालय में सोमवार व मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा. 28 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. उम्मीदवार 29 नवंबर को अपना नाम वापस ले सकते हैं. 29 नवंबर को ही शाम चार बजे उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी जायेगी. विवि में एक दिसंबर को चुनाव प्रचार समाप्त हो जायेगा.
तीन दिसंबर को चुनाव व चार को मतगणना होगी. चार को ही विजयी उम्मीदवारों का शपथ ग्रहण समारोह होगा. पांच को सभी कॉलेज विजयी उम्मीदवारों का नाम विश्वविद्यालय में डीएसडब्ल्यू कार्यालय में जमा करेंगे. विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेज से 105052, पीजी विभाग के 8289 वोटर हैं. एक उम्मीदवार अधिकतम पांच हजार रुपये खर्च कर सकेंगे.
केओ कॉलेज रातू ने अपने को चुनाव से अलग किया : केओ कॉलेज रातू ने अपने को चुनाव से अलग कर लिया है. कॉलेज प्रबंधन की आेर से इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र भेज दिया गया है. कॉलेज की ओर से कहा गया है कि कॉलेज छात्र संघ चुनाव में आनेवाला खर्च का वहन करने की स्थिति में नहीं है. इस कारण से कॉलेज अपने को चुनाव से अलग कर रहा है.
रांची विवि नहीं लेगा नामांकन पत्र का शुल्क : रांची विवि में छात्र संघ चुनाव को लेकर नामांकन पत्र का वितरण सोमवार से किया जायेगा.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्णय लिया है कि छात्र संघ चुनाव केनामांकन पत्र के लिए विश्वविद्यालय की ओर से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. नामांकन पत्र संबंधित कॉलेज व पीजी विभाग से दिया जायेगा. नामांकन के समय एक उम्मीदवार के साथ अधिकतम पांच लोग आ सकते हैं.
विद्यार्थी परिषद समर्थित प्रत्याशियों ने लिया नामांकन पत्र
रांची : एबीवीपी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. विद्यार्थी परिषद द्वारा समर्थित प्रत्याशियों ने रविवार को नामांकन पत्र लिया. सभी पांच सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
रांची : झारखंड छात्र मोर्चा डीएसपीएमयू छात्र संघ चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा. रविवार को मोर्चा समर्थित प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिया. अजीत विश्वकर्मा ने कहा है कि समर्थित प्रत्याशी विवि की सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
रांची : झारखंड विकास छात्र मोर्चा समर्थित प्रत्याशियों ने रविवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन पत्र लिया. प्रत्याशी सोमवार को नामांकन पत्र जमा करेंगे. मोर्चा सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा.
रांची : विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की तैयारी को लेकर रविवार को रांची विवि चुनाव प्रभारी नीतीश सिंह की अध्यक्षता में आजसू की बैठक हुई. इस दौरान निर्णय लिया गया कि आजसू अपने पूर्व के छात्र प्रतिनिधियों द्वारा किये गये कार्यों के बारे में विद्यार्थियों को बतायेगी. बैठक में नीरज वर्मा, अरविंद सिंह, गौतम सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
रांची : डीएसपीएमयू में 62 उम्मीदवारों ने लिया नामांकन पत्र
रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में छात्र संघ चुनाव को लेकर 62 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिया. विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन होगा. उम्मीदवार अपना नामांकन 10.30 से चार बजे तक कर सकेंगे. नामांकन पत्र विवि के जैकब हॉल में जमा लिया जायेगा. विश्वविद्यालय में सबसे अधिक नामांकन पत्र अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए लिया गया है.
अध्यक्ष पद के लिए 16, उपाध्यक्ष के लिए 15, सचिव के लिए 11, संयुक्त सचिव के लिए नौ व उप सचिव पद के लिए 11 आवेदन लिये गये हैं. नामांकन पत्र जमा करने के लिए एक उम्मीदवार के साथ अधिकतम दो लोगों को कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी.
27 नवंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जायेगी. उम्मीदवार 28 को नाम वापस ले सकते हैं. 28 नवंबर को शाम चार बजे उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी जायेगी. प्रत्याशी तीन दिसंबर तक चुनाव प्रचार कर सकेंगे. चार दिसंबर को विवि में आठ केंद्रों पर चुनाव होगा. पांच दिसंबर को मतगणना होगी, छह दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा.