रांची : पंडरा पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, फरियादी से कहा, बेटी को संभाल नहीं सकते हो क्या?

रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र के लक्ष्मी नगर की रहनेवाली 16 वर्षीय नाबालिग शुक्रवार की शाम छह बजे से लापता है. काफी छानबीन करने के बाद भी जब उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो उसके पिता शिकायत दर्ज कराने पंडरा ओपी पहुंचे. लेिकन यहां उनके साथ जो हुआ उससे पुलिस की छवि एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2018 8:03 AM
रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र के लक्ष्मी नगर की रहनेवाली 16 वर्षीय नाबालिग शुक्रवार की शाम छह बजे से लापता है. काफी छानबीन करने के बाद भी जब उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो उसके पिता शिकायत दर्ज कराने पंडरा ओपी पहुंचे. लेिकन यहां उनके साथ जो हुआ उससे पुलिस की छवि एक बार फिर धूमिल हुई है़
क्या कहा पुलिस ने
हुआ यूं कि पुलिस ने नाबालिग के पिता से पहले तो मामले की पूरी जानकारी ली. इसके बाद शिकायत के आधार पर नाबालिग के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करने के बजाय पीड़ित पिता को जलील किया. उनसे गाली-गलौज करते हुए पुलिस वाले कहने लगे कि ऐसे मामले में लड़की की ही गलती रहती है. तुम अपनी बेटी को संभाल कर नहीं रख सकते हो क्या ?
इसके बाद नाबालिग के पिता का नाम और मोबाइल नंबर लिख कर पंडरा पुलिस ने उन्हें थाना से भेज दिया. पुलिस के दुर्व्यवहार से आहत और पंडरा पुलिस के खिलाफ शिकायत करने को लेकर रविवार को नाबालिग के पिता कोतवाली डीएसपी के पास पहुंचे और पूरी पीड़ा सुनायी. पिता की फरियाद सुनने और उनके साथ हुए दुर्व्यवहार को जानने के बाद कोतवाली डीएसपी ने पंडरा ओपी प्रभारी से मामले की पूरी जानकारी ली.
अोपी प्रभारी ने कहा, मुझे मामले के बारे में नहीं पता
पंडरा ओपी प्रभारी ने बताया कि उनसे शिकायतकर्ता की मुलाकात नहीं हुई थी. इस वजह से उनके साथ क्या हुआ, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.
इसके बाद कोतवाली डीएसपी ने पंडरा ओपी प्रभारी को मामले में प्राथमिकी दर्ज कर नाबालिग के बारे में जानकारी एकत्र करने को कहा, ताकि उसे बरामद किया जा सके. हालांकि, नाबालिग के पिता के आरोप के संबंध में पूछे जाने पर पंडरा ओपी प्रभारी अनूप भेंगरा ने बताया कि नाबालिग के अपहरण की प्राथमिकी शनिवार को ही दर्ज की ली गयी है. दूसरी तरफ, पुलिस के दुर्व्यवहार से आहत पिता ने कहा कि अगर वह घर पर ही रहेंगे, तो काम करने कब जायेंगे. काम नहीं करेंगे तो घर-परिवार कैसे चलेगा.

Next Article

Exit mobile version