रांची : कुरमी-कुड़मी महारैली 27 जनवरी को
रांची : कुरमी/कुड़मी विकास मोर्चा केंद्रीय समिति की बैठक रविवार को बिहार क्लब में हुई. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार ने की. बैठक में सर्वसम्मति से कुरमी/कुड़मी को अनुसूचित जनजाति (एसटी) की सूची में शामिल करने, कुरमाली भाषा को संविधान के आठवीं अनुसूची में शामिल करने तथा सरना धर्म कोड लागू करने की मांग […]
रांची : कुरमी/कुड़मी विकास मोर्चा केंद्रीय समिति की बैठक रविवार को बिहार क्लब में हुई. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार ने की.
बैठक में सर्वसम्मति से कुरमी/कुड़मी को अनुसूचित जनजाति (एसटी) की सूची में शामिल करने, कुरमाली भाषा को संविधान के आठवीं अनुसूची में शामिल करने तथा सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर आगामी 27 जनवरी को मोरहाबादी मैदान में महारैली करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सरकार द्वारा बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को नौकरी देने और पारा शिक्षकों पर लाठी चार्ज किये जाने का कड़ा विरोध किया गया.
साथ ही मांग की गयी कि गिरफ्तार पारा शिक्षकों को अविलंब रिहा करे़ बैठक में मोर्चा अध्यक्ष शीतल ओहदार, ओम प्रकाश महतो, मोहन महतो, रचिया महतो, सखीचंद महतो, राजेश महतो, दीपक महतो, लालटू महतो, फनीभूषण महतो, राजकुमार महतो, संजय लाल महतो, कुमार तनु आदि ने भी विचार रखे़