रांची : सोनू इमरोज की हत्या में नौ आरोपी पाये गये दोषी
रांची : डेली मार्केट थाना के समीप स्थित टैक्सी स्टैंड के पास चार नवंबर को अपराधी सोनू इमरोज की हत्या कर दी गयी थी़ इस हत्याकांड की आरंभिक जांच पुलिस ने पूरी कर ली है. पुलिस ने जांच में हत्या में शामिल होने और हत्या की साजिश के आरोप में शमशाद, शमशेर, गुगुन, चमरा छोटू, […]
रांची : डेली मार्केट थाना के समीप स्थित टैक्सी स्टैंड के पास चार नवंबर को अपराधी सोनू इमरोज की हत्या कर दी गयी थी़ इस हत्याकांड की आरंभिक जांच पुलिस ने पूरी कर ली है. पुलिस ने जांच में हत्या में शामिल होने और हत्या की साजिश के आरोप में शमशाद, शमशेर, गुगुन, चमरा छोटू, डीसी गुड्डू, तबरेज, अरशद, लुल्हा कारू, सोनू राइन को दोषी पाया है.
मामले में सीनियर पुलिस अधिकारियों ने सभी की गिरफ्तारी का निर्देश केस के अनुसंधान को दिया है. फरार रहने की स्थिति में न्यायालय से इश्तेहार जारी कर आगे कुर्की- जब्ती की कार्रवाई का निर्देश है. केस के अनुसंधान ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. हालांकि, पुलिस पूर्व में ही आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी करने के लिए न्यायालय से अनुरोध कर चुकी है.
विवाद के कारण सोनू की हत्या हुई : पुलिस सूत्रों के अनुसार सोनू इमरोज की हत्या के पीछे दोनों पक्षों के बीच आपसी विवाद रहा है. क्योंकि सोनू ने हत्या से पहले किसी दूसरे के जरिये संदेश भेज कर शमशाद और कारू को अपने पास बात करने के लिए बुलाया था. इस बीच उसने दोनों पर फायरिंग कर दी थी, लेकिन दोनों बच निकले. इस घटना के बाद दोनों ने सोनू से बदला लेने के लिए उसकी हत्या कर दी. जिन्हें घटना में दोषी पाया है, उनके खिलाफ हत्याकांड में शामिल होने को लेकर डेली मार्केट थाना में केस भी दर्ज हुआ था. हालांकि, प्राथमिकी में शामिल चार लोग घटना में अप्रत्यक्ष रूप से शामिल रहे थे. घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज के जरिये पुलिस ने घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली है.
कैसे हुई थी घटना : उल्लेखनीय है कि सोनू इमरोज हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के मोजाहिद नगर, इस्लामी मरकज निवासी अब्दुल गफ्फार का पुत्र था. घटना के बाद अब्दुल गफ्फार ने पुलिस को बताया था कि डेली मार्केट थाना के समीप उनकी फल की दुकान है.
सोनू अपने पिता से मिल कर वापस जा रहा था, तभी टैक्सी स्टैंड के पास उसे अपराधियों ने घेर लिया और उसके साथ मारपीट की. इसके बाद अपराधियों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिस्टल, बाइक और गाेली का खोखा बरामद किया था.