रांची : 7 डिग्री के करीब पहुंचा कांके के तापमान
रांची : ठंड धीरे-धीरे असर दिखाने लगी है. राजधानी की हवाओं में ठंडक महसूस होने लगी है. मौसम विभाग की मानें, तो पहाड़ी इलाके में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ी है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को कांके का न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया है. वहीं, कांके […]
रांची : ठंड धीरे-धीरे असर दिखाने लगी है. राजधानी की हवाओं में ठंडक महसूस होने लगी है. मौसम विभाग की मानें, तो पहाड़ी इलाके में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ी है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को कांके का न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया है.
वहीं, कांके स्थित बीएयू के मौसम विभाग ने इलाके का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस होने का दावा किया. इधर, राजधानी के शहरी क्षेत्र में रविवार को न्यूनतम तापमान भी 10 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. जबकि, अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. मौसम विभाग के अनुसार आनेवाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी. इधर, ठंड के मद्देनजर शहर के बाजारों में ऊनी कपड़ों की मांग बढ़ गयी है.