रांची : परामर्श व एक सप्ताह की दवा 120 रुपये में
रांची : नागरमल मोदी सेवा सदन व दवाई दोस्त (प्रेमसंस व बारोलिया ट्रस्ट) के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी में आमलोगों को चिकित्सा सेवा मुहैया कराने के लिए एक नयी पहल शुरू की जा रही है. सोमवार को प्रारंभिक चिकित्सा सेवा का शुभारंभ किया जायेगा. ट्रस्ट के पुनीत पोद्दार व राजीव बारोलिया ने बताया कि इस […]
रांची : नागरमल मोदी सेवा सदन व दवाई दोस्त (प्रेमसंस व बारोलिया ट्रस्ट) के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी में आमलोगों को चिकित्सा सेवा मुहैया कराने के लिए एक नयी पहल शुरू की जा रही है. सोमवार को प्रारंभिक चिकित्सा सेवा का शुभारंभ किया जायेगा. ट्रस्ट के पुनीत पोद्दार व राजीव बारोलिया ने बताया कि इस सेवा का लाभ गरीब मरीजों को मिलेगा.
केंद्र में मरीजों को चिकित्सीय परामर्श के साथ-साथ एक सप्ताह की दवाएं 120 रुपये में दी जायेगी. सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक यह सेवा दी जायेगी. वहीं, रविवार को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक सेवाएं मिलेगी. सेवा का शुभारंभ सोमवार को दोपहर चार बजे किया जायेगा.