रांची : मनरेगाकर्मियों को समय से भुगतान करने का निर्देश
रांची : मनरेगा आयुक्त ने सभी उप विकास आयुक्तों को मजदूरी का भुगतान समय से कराने का निर्देश दिया है. साथ ही यह सुनिशित करने को कहा है कि मजदूरों को रोजगार भी उपलब्ध हो. हर हाल में मांग के अनुसार उन्हें रोजगार मिले. मनरेगा आयुक्त ने लिखा है कि मजदूरों द्वारा किये गये कार्यों […]
रांची : मनरेगा आयुक्त ने सभी उप विकास आयुक्तों को मजदूरी का भुगतान समय से कराने का निर्देश दिया है. साथ ही यह सुनिशित करने को कहा है कि मजदूरों को रोजगार भी उपलब्ध हो. हर हाल में मांग के अनुसार उन्हें रोजगार मिले.
मनरेगा आयुक्त ने लिखा है कि मजदूरों द्वारा किये गये कार्यों का भुगतान कुछ चिह्नित ग्राम स्तर के हस्ताक्षरकर्ताओं द्वारा किया जाता है, लेकिन यहां राज्य के सभी मुखिया एवं ग्राम पंचायत स्तर पर सब मनरेगा कर्मी हड़ताल पर हैं. ऐसे में यह देख जाये कि संबंधित कार्य प्रभावित न हो.
मनरेगा आयुक्त ने पंचायत सचिव/प्रभारी पंचायत सचिव को ग्राम रोजगार सेवक का प्रभार तत्काल देने को कहा है. जरूरत पड़े, तो पंचायत स्वयं सेवक व जन सेवक की सेवा ली जाये. बीपीओ का काम बीडीओ खुद देखें. दैनिक मानदेय पर कंप्यूटर ऑपरेटर की भी सेवा लेने को कहा गया है. मजदूरी व सामग्री की राशि के भुगतान को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.