रांची : लाभुकों को मिलेगा एक-एक किलो खड़ा चना या चना दाल
खाद्य आपूर्ति विभाग केंद्र को भेजेगा प्रस्ताव रांची : खाद्य आपूर्ति विभाग राज्य भर के पीडीएस लाभुकों को एक-एक किलो खड़ा चना या चना दाल उपलब्ध करायेगा. इस तरह करीब 54 लाख पीडीएस परिवारों के बीच 54 लाख किलो दाल बंटेगी. अभी यह निर्णय होना है कि खड़ा चना बांटा जाये या फिर चना दाल. […]
खाद्य आपूर्ति विभाग केंद्र को भेजेगा प्रस्ताव
रांची : खाद्य आपूर्ति विभाग राज्य भर के पीडीएस लाभुकों को एक-एक किलो खड़ा चना या चना दाल उपलब्ध करायेगा. इस तरह करीब 54 लाख पीडीएस परिवारों के बीच 54 लाख किलो दाल बंटेगी. अभी यह निर्णय होना है कि खड़ा चना बांटा जाये या फिर चना दाल.
उधर, समाज कल्याण विभाग तथा स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने भी दाल की अपनी जरूरत बता दी है. इससे पहले खाद्य आपूर्ति विभाग ने इन विभागों से पूछा था कि वह आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार वितरण तथा मध्याह्न भोजन जैसी योजनाओं के लिए दाल की जरूरत बताये.
अब कुल जरूरत के आधार पर खाद्य आपूर्ति विभाग केंद्र सरकार को दाल उपलब्ध कराने संबंधी प्रस्ताव भेजेगा. दरअसल केंद्र सरकार के पास दाल का बड़ा बफर स्टॉक हो गया है. उसने झारखंड से पूछा था कि वह दाल संबंधी अपनी जरूरत बताये. इसके बाद थोक मूल्य से 15 रुपये कम की अनुदानित दर पर राज्य को दाल की आपूर्ति की जायेगी.
पीडीएस के अलावा स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के तहत संचालित मध्याह्न भोजन योजना तथा समाज कल्याण विभाग के तहत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भी दाल मिल सकती है. गौरतलब है कि खाद्य सुरक्षा से जुड़े कार्यकर्ता व सिविल सोसाइटी की ओर से भी पीडीएस दुकानों के जरिये दाल वितरण करने की मांग होती रही है.