लोकसभा चुनाव में हिंदू महासभा उतारेगी प्रत्याशी

रांची : अखिल भारत हिंदू महासभा का प्रांतीय अधिवेशन सोमवार को प्रेस क्लब में संपन्न हुआ. अधिवेशन की मुख्य अतिथि महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी (नेताजी सुभाष चंद्र बोस की परपोती) थीं व उदघाटनकर्ता के रूप में रंजीत सावरकर (सावरकर जी के पोत्र) उपस्थित थे. कार्यक्रम में राजेश कुमार शाही एवं ईश्वर प्रसाद गुप्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2018 6:47 AM
रांची : अखिल भारत हिंदू महासभा का प्रांतीय अधिवेशन सोमवार को प्रेस क्लब में संपन्न हुआ. अधिवेशन की मुख्य अतिथि महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी (नेताजी सुभाष चंद्र बोस की परपोती) थीं व उदघाटनकर्ता के रूप में रंजीत सावरकर (सावरकर जी के पोत्र) उपस्थित थे.
कार्यक्रम में राजेश कुमार शाही एवं ईश्वर प्रसाद गुप्ता को राष्ट्रीय कमेटी में शामिल किया गया. झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष के लिए विजय कुमार
मिश्रा के नाम की घोषणा की गयी. राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी ने कहा कि हमने पांच वर्षों तक भाजपा पर भरोसा करके देख लिया.
अब हिंदू महासभा खुद का अस्तित्व बनायेगा. महासभा आनेवाले लोकसभा चुनाव व झारखंड में होनेवाले विधानसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी देगा. राम मंदिर मुद्दे पर रंजीत सावरकर ने कहा कि राम मंदिर को लेकर सभी दलों ने अब तक केवल लोगों काे बरगलाने का काम किया है.
कार्यक्रम में कोल्हान प्रमंडल का प्रभारी शंभु सिंह व पलामू प्रमंडल का प्रभारी सत्येंद्र नाथ साहदेव को बनाया गया. बैठक में हरि सिंह, अनम तिवारी, सचिन सिंह, राजश्री, अशोक मिश्रा, अशोक कुमार शिंदे, पवन दुबे, संजय यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version