रांची : ऑपरेटर से बसें लेकर खुद चलायेगा निगम
रांची : सिटी बसों के परिचालन को लेकर ऑपरेटर किशोर मंत्री और रांची नगर निगम के बीच चल रहा विवाद खत्म होता नहीं दिख रहा है. ऑपरेटर ने प्रति स्टॉपेज दो रुपये भाड़ा नहीं बढ़ाने पर बसें नगर निगम को सरेंडर करने का अल्टीमेटम दिया है. इधर, नगर निगम भी भाड़ा बढ़ाने के मूड में […]
रांची : सिटी बसों के परिचालन को लेकर ऑपरेटर किशोर मंत्री और रांची नगर निगम के बीच चल रहा विवाद खत्म होता नहीं दिख रहा है. ऑपरेटर ने प्रति स्टॉपेज दो रुपये भाड़ा नहीं बढ़ाने पर बसें नगर निगम को सरेंडर करने का अल्टीमेटम दिया है. इधर, नगर निगम भी भाड़ा बढ़ाने के मूड में नहीं दिख रहा है. किशोर मंत्री से बस लेने के बाद अब निगम अपने स्तर से बस परिचालन करने की तैयारी में है. निगम के अधिकारियों का कहना था कि बसें सरेंडर किये जाने के एक माह के अंदर शहर में व्यवस्थित रूप से 50 सिटी बसों का परिचालन करना शुरू कर दिया जायेगा.