Advertisement
बुंडू : सरकार स्थानीय विरोधी, आजसू समर्थन वापस ले
आजसू विधायक विकास कुमार मुंडा ने उठायी मांग बुंडू : आजसू विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा है कि झारखंडी विरोधी सरकार से आजसू पार्टी को समर्थन वापस ले लेना चाहिए. श्री मुंडा मंगलवार को बुंडू स्थित अपने आवास के बाहर स्थित मैदान में अड़की क्षेत्र से आये पारा शिक्षक, संयोजिका एवं प्रबंध समिति ग्राम […]
आजसू विधायक विकास कुमार मुंडा ने उठायी मांग
बुंडू : आजसू विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा है कि झारखंडी विरोधी सरकार से आजसू पार्टी को समर्थन वापस ले लेना चाहिए. श्री मुंडा मंगलवार को बुंडू स्थित अपने आवास के बाहर स्थित मैदान में अड़की क्षेत्र से आये पारा शिक्षक, संयोजिका एवं प्रबंध समिति ग्राम शिक्षा समिति के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार के चार सालों के शासनकाल के अधिकांश निर्णय स्थानीय लोगों के खिलाफ हुए हैं. सीएनटी से लेकर पारा शिक्षकों के संदर्भ में लिये गये निर्णय भी गांव घर के लोगों के खिलाफ हैं. इससे राज्य की नकारात्मक छवि बन रही है.
सरकार बात बात पर उपरोक्त लोगों को हटा देने की बात करती है. आसन्न निकट में चुनाव है. ये लोग चाहें, तो रघुवर सरकार को सबक सिखा देगें. मुख्यमंत्री को इनके दर्द को समझना चाहिए. इतने दिनों तक सेवा देने के बाद उम्र सीमा खत्म हो गयी तो ये अब ये कहां जाएंगे?
उन्होंने कहा कि ग्राम शिक्षा प्रबंध समिति, संयोजिका और पारा शिक्षकों के साथ उनकी सहानुभूति है. सभी एकजुट रहें, तो सरकार भी इन्हें नहीं हटा सकती. क्योंकि इनकी बहाली ग्राम शिक्षा समिति ने किया है. सभी संकल्प लें कि सरकार द्वारा थोपी गयी व्यवस्था हमें मंजूर नहीं है. हम उन्हें अपने विद्यालयों में घुसने नहीं देंगे.
मैं अपने स्टैंड पर कायम हूं
श्री मुंडा यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा मैं अपने स्टैंड पर कायम हूं. मेरे लिए यहां के लोग ही सर्वोपरि हैं. आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो को राज्य सरकार से अविलंब समर्थन वापस लेना चाहिए. सिर्फ अफसोस करने से नहीं चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement