Advertisement
रांची विश्वविद्यालय में 80 पदों के लिए 417 प्रत्याशियों ने जमा किया नामांकन पत्र, वीमेंस कॉलेज में बने 11 मतदान केंद्र
कॉलेज व पीजी विभाग में नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया समाप्त रांची : रांची विश्वविद्यालय के कॉलेज व पीजी विभाग में छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो गयी. विश्वविद्यालय के 14 अंगीभूत कॉलेज, पीजी विभाग के साथ-साथ आरटीसी बीएड कॉलेज में प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र […]
कॉलेज व पीजी विभाग में नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया समाप्त
रांची : रांची विश्वविद्यालय के कॉलेज व पीजी विभाग में छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो गयी.
विश्वविद्यालय के 14 अंगीभूत कॉलेज, पीजी विभाग के साथ-साथ आरटीसी बीएड कॉलेज में प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किया. कॉलेज व पीजी विभाग में 80 छात्र प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए 417 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र जमा किया. अध्यक्ष पद के लिए सबसे अधिक 95 नामांकन पत्र जमा हुए, जबकि संयुक्त सचिव पद के लिए सबसे कम 75 नामांकन पत्र जमा हुए हैं. कॉलेज स्तर पर प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव होगा. कॉलेज व पीजी विभाग विभाग स्तर पर चयनित उम्मीदवार विश्वविद्यालय स्तर पर होनेवाले चुनाव में भाग लेंगे. 28 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. उम्मीदवार 29 नवंबर को अपना नाम वापस ले सकते हैं. 29 नवंबर को ही शाम चार बजे उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी जायेगी.
विवि में एक नवंबर को चुनाव प्रचार समाप्त हो जायेगा. तीन नवंबर को चुनाव व चार को मतगणना होगी. चार को ही विजयी उम्मीदवारों का शपथ ग्रहण समारोह होगा. पांच को सभी कॉलेज विजयी उम्मीदवारों का नाम विश्वविद्यालय में डीएसडब्ल्यू कार्यालय में जमा करेंगे. छात्र संघ चुनाव को लेकर स्नातकोत्तर विभाग के लिए 17 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जबकि रामलखन सिंह यादव कॉलेज में सात मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
रांची विवि में कॉलेजवार जमा नामांकन पत्र
कॉलेज अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव संयुक्त सचिव उप सचिव
स्नातकोत्तर विभाग 14 11 10 10 09
रांची वीमेंस कॉलेज 06 06 07 05 04
मारवाड़ी कॉलेज रांची 07 06 07 04 08
डोरंडा कॉलेज 10 09 09 07 07
आरएलएसवाइ कॉलेज 06 06 07 04 06
एसएस मेमोरियल कॉलेज 05 05 07 06 04
जेएन कॉलेज धुर्वा 02 02 01 02 02
पीपीके कॉलेज बुंडू 05 05 06 04 05
केअो कॉलेज गुमला 05 05 05 05 05
बीएस कॉलेज लोहरदगा 06 04 05 05 04
मांडर कॉलेज मांडर 04 04 03 03 04
केसीबी कॉलेज बेड़ो 06 04 05 04 04
बिरसा कॉलेज खूंटी 06 06 06 05 03
सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा 02 02 02 04 03
बीएनजे कॉलेज सिसई 07 07 05 05 05
आरटीसी बीएड कॉलेज 04 04 02 02 03
पीजी विभाग में सबसे अधिक व जेएन कॉलेज में सबसे कम नामांकन
रांची विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग में छात्र संघ चुनाव के लिए सबसे अधिक 54 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जबकि सबसे कम मात्र नौ प्रत्याशी जेएन कॉलेज धुर्वा में हैं. जेएन कॉलेज धुर्वा में मात्र नौ प्रत्याशी हैं. कॉलेज में सचिव पद के लिए मात्र एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र जमा किया है.
पदवार जमा नामांकन पत्र
पद नामांकन पत्र
अध्यक्ष 95
उपाध्यक्ष 84
सचिव 87
संयुक्त सचिव 75
उपसचिव 76
रांची वीमेंस कॉलेज में बने 11 मतदान केंद्र
रांची वीमेंस कॉलेज में चुनाव की तैयारी को लेकर मंगलवार को प्राचार्या डॉ मंजू सिन्हा ने बैठक की. कॉलेज में चुनाव को लेकर 11 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
सभी पदों के लिए अलग-अलग बैलेट बॉक्स का उपयोग किया जायेगा. एक मतदान केंद्र पर एक पीठासीन पदाधिकारी के अलावा पांच मतदान पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कॉलेज में चुनाव को लेकर उपायुक्त, एसएसपी, एसडीओ व लालपुर थाना को भी पत्र भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement