Advertisement
रांची : आयुष्मान भारत योजना में सदर अस्पताल देश में 12वें स्थान पर
लाभार्थियों के इलाज और क्लेम सेटलमेंट में राज्य में अव्वल आयुष्मान भारत योजना के तहत 495 में से 256 मरीजोंका सेटलमेंट किया गया रिम्स में 179 मरीजों का रजिस्ट्रेशन और 15 मरीजों का क्लेम सेटलमेंट हुआ है रांची : आयुष्मान योजना के तहत सर्वाधिक 495 मरीजों का निबंधन कराने के साथ-साथ 256 मरीजों का क्लेम […]
लाभार्थियों के इलाज और क्लेम सेटलमेंट में राज्य में अव्वल
आयुष्मान भारत योजना के तहत 495 में से 256 मरीजोंका सेटलमेंट किया गया
रिम्स में 179 मरीजों का रजिस्ट्रेशन और 15 मरीजों का क्लेम सेटलमेंट हुआ है
रांची : आयुष्मान योजना के तहत सर्वाधिक 495 मरीजों का निबंधन कराने के साथ-साथ 256 मरीजों का क्लेम सेटलमेंट में रांची का सदर अस्पताल पूरे देश में 12वां स्थान प्राप्त किया है. पहले पायदान पर रायपुर का डीकेएस पीजीआइआरसी हॉस्पिटल है. जबकि, रिम्स में 179 मरीजों का ही रजिस्ट्रेशन हुआ है और सिर्फ 15 मरीजों का ही क्लेम सेटलमेंट हो पाया है. मंगलवार को विकास भवन में आयोजित मीडिया संवाद में अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि झारखंड में सरकारी और निजी अस्पतालों में सदर अस्पताल पहले नंबर पर है. वहीं, उपायुक्त राय महिमापत रे ने पत्रकारों को बताया कि खेलगांव में 29 और 30 को ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. कार्यक्रम में 10 हजार प्रगतिशील किसान शिरकत कर रहे हैं.
वहीं, एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कार्यक्रम स्थल पर की जायेगी. इसके अलावा चार एसपी, 30 डीएसपी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए यातायात संबंधित विशेष दिशा-निर्देश दिये गये हैं. इस मौके पर उप विकास आयुक्त दिव्यांशु झा, सिविल सर्जन, भू-अर्जन पदाधिकारी सीमा सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
3267 पारा शिक्षकों को भेजा गया शो-कॉज
उप विकास आयुक्त दिव्याशुं झा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों से अनुपस्थित 3267 पारा शिक्षकों को शो-कॉज भेजा गया है. लेकिन, इस शो-कॉज के बाद 407 पारा शिक्षकों ने अपना योगदान स्कूलों को दे दिया गया है. वहीं, अनुपस्थित शिक्षकों के बदले वैकल्पिक व्यवस्था पर काम शुरू हो गया है.
गैस पाइप लाइन के लिए गेल ने मांगी जमीन
एसी अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि गेल ने जिला प्रशासन से जिले में सात इलाकों में जमीन की मांग की थी. इसमें खादगढ़ा और टाटीसिलवे सहित अन्य इलाकों के जमीन शामिल हैं. लेकिन, यह जमीन विभिन्न विभागों के अंतर्गत आते हैं. इसलिए उनसे राय ली जा रही है. हालांकि, अब तक जिला प्रशासन ने 957 एकड़ जमीनें जीआरडीए को दे चुका है.
रांची जिला के तीन प्रखंड सुखाड़ प्रभावित घोषित
रांची जिला के फिलहाल तीन प्रखंडों को सुखाड़ प्रभावित क्षित्र घोषित किया गया है. इनमें मांडर, इटकी और अनगड़ा शामिल हैं.
बड़े होटल और प्रतिष्ठानों की होगी जांच
एसडीओ गरिमा सिंह ने बताया कि फूड सेफ्टी एंड स्टेंडर्ड एक्ट के तहत रांची के बड़े प्रतिष्ठान और बड़े होटलों के किचेन की जांच होगी. हाल के दिनों कई संस्थानों से फूड सैंपल लिये गये थे, जिसकी रिपोर्ट आ चुकी है. रिपोर्ट में अनसेफ और सब स्टेंडर्ड के मामले ज्यादा पाये गये हैं. उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
25 जनवरी से मिलेंगे नये वोटरों को वोटर कार्ड
जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गीता चौबे ने बताया कि जिन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आवेदन दिया है. उनका कार्ड 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्ड मिलना शुरू हो जायेगा. अब तक फॉर्म-6 का 14365 आवेदन आ चुका है.
नवंबर में दो लोगों को मिली नौकरी
एसडीएम नक्सल पूनम झा ने बताया कि उग्रवादी हिंसा में मारे गये दो लोगों के आश्रितों को नौकरी नवंबर माह में दी गयी है. मुख्यमंत्री जन संवाद में 93.5 फीसदी मामलों का निष्पादन किया जा चुका है, जो संतोषजनक है.
तीन पंडालों को किया जायेगा सम्मानित
एडीएम विधि व्यवस्था अखलेश सिन्हा ने बताया कि दुर्गापूजा के दौरान बेहतर पंडाल और विधि व्यवस्था बनाये रखने वाले तीन पंडालों को सम्मानित किया जायेगा. 10 दिसंबर को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है.
मंगल टावर में बन रहा गोल्डेन कार्ड
रांची : आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाने का काम मंगल टावर कांटाटोली में चल रहा है. यहां भारतीयम ग्रुप के कार्यालय में लोग अपने निर्धारित कागजात के साथ कार्ड बनाने के लिए आवेदन दे सकते हैं.
सेंटर की संचालिका झरना सेतूआ ने बताया कि इस कार्ड के माध्यम से आमलोग सरकारी या निजी अस्पतालों में पांच लाख तक की नि:शुल्क इलाज करवा सकते हैं. कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड आवेदक साथ लेकर आयें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement