रांची : नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने हरमू फ्लाइओवर का निर्माण जनवरी 2019 से शुरू करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने अधिकारियों को टेंडर की औपचारिकताएं जल्द पूरी करने के लिए कहा है. मेकॉन स्थल सर्वे के बाद डीपीआर फाइनल कर रहा है.
अगले कुछ दिनों में मेकॉन डीपीआर सौंप देगा. उसके बाद तीन लेन वाले हरमू फ्लाइओवर का काम शुरू कर दिया जायेगा. मालूम हो कि हरमू फ्लाइओवर और जाकिर हुसैन पार्क से पिस्का मोड़ तक बननेवाले एलिवेटेड रोड रातू रोड चौराहे पर एक-दूसरे को क्राॅस कर रहे थे.
दोनों की डिजाइन अलग-अलग तैयार होने की वजह से यह परेशानी हुई. दिक्कत दूर करने के लिए चौराहे पर रोटरी (गोलचक्कर) बनाने का फैसला किया गया है. मेकॉन, पथ निर्माण विभाग, एनएचएआइ और जुडको के इंजीनियरों के साथ मिलकर रोटरी का डिजाइन तैयार कर रहा है.