रांची : कोडरमा से डाक पहुंचाने रांची आये हवलदार की दुर्घटना में हुई मौत

रांची : कोडरमा से डाक पहुंचाने रांची आये हवलदार बलवंत हांसदा को जाकिर हुसैन पार्क के पास एक वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया़ उन्हें तत्काल ही सेवा सदन में भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. वह सरायकेला-खरसावां के राजनगर थाना क्षेत्र के जुमाल गांव के रहनेवाले थे़ कोतवाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2018 9:28 AM
रांची : कोडरमा से डाक पहुंचाने रांची आये हवलदार बलवंत हांसदा को जाकिर हुसैन पार्क के पास एक वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया़ उन्हें तत्काल ही सेवा सदन में भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. वह सरायकेला-खरसावां के राजनगर थाना क्षेत्र के जुमाल गांव के रहनेवाले थे़ कोतवाली पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा़ कोडरमा जिला बल में कार्यरत हवलदार बलवंत हांसदा की मौत की खबर कोडरमा पुलिस को भी दे दी गयी है़ कोडरमा पुलिस ने उनके परिजनों को उनकी मौत की सूचना दी है़

Next Article

Exit mobile version