15 जिलों के नोडल अफसर कार्यशाला में हुए शामिल
रांची : सीआइडी आइजी रंजीत कुमार प्रसाद ने कहा कि 15 जिलों के 57 थाने यूनिसेफ और सीआइडी के 21 मापदंडों पर खरे उतरे हैं. इन थानों के नोडल पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देकर उनके एटीट्यूड ऑफ माइंड को भी बदल कर उन्हें बच्चों के प्रति अधिक संवेदनशील बनाया गया है.
अब उक्त 57 थानों को बाल मित्र थाने के तौर पर प्रमाणीकरण किया जायेगा. फिलवक्त प्रदेश में 153 थाने बाल मित्र थाने के तौर पर प्रमाणित किये जा चुके हैं. 57 थानों के प्रमाणित होने के बाद कुल बाल मित्र थानों की संख्या 210 हो जायेंगे. वे रांची के कैपिटोल हिल होटल में आयोजित कार्यशाला में बोल रहे थे. कार्यशाला में 15 जिलों के नोडल अफसर शामिल हुए. आइजी ने कहा कि झारखंड पुलिस बालको के प्रति अपने दायित्व के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है.
इसका अंतिम लक्ष्य सभी थानों को बाल मित्र थाना बनाना है. इस दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान नोडल अफसरों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया. मौके पर सीआइडी एसपी जया रॉय, जैप-10 समादेष्टा सह सीआइडी एसपी संध्या रानी मेहता सहित जिलों से आये नोडल अफसर आदि मौजूद थे.