रांची : हत्या के आरोपी ने किया सरेंडर

रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के पावर हाउस चौक के समीप रहनेवाले रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कर्मी अरुण नाग की हत्या के आरोप में राजेश नायक ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. वह नामकुम इलाके का रहनेवाला और पेशे से जमीन के कारोबार से जुड़ा है. पुलिस उसे जल्द ही पूछताछ के लिए रिमांड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2018 9:28 AM
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के पावर हाउस चौक के समीप रहनेवाले रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कर्मी अरुण नाग की हत्या के आरोप में राजेश नायक ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.
वह नामकुम इलाके का रहनेवाला और पेशे से जमीन के कारोबार से जुड़ा है. पुलिस उसे जल्द ही पूछताछ के लिए रिमांड पर ले सकती है. इसके लिए पुलिस ने न्यायालय में आवेदन भी दिया है. उल्लेखनीय है कि अपराधियों ने 15 मार्च को अरुण नाग की गोली मार कर हत्या कर दी थी. घटना के बाद मामले में कुछ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. लेकिन उनकी संलिप्तता पर ठोस साक्ष्य नहीं मिले. तब पुलिस ने दूसरे बिंदुओं पर जांच शुरू की.
इसके बाद पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी कि राजेश नायक के साथ अरुण नाग का विवाद था. उसने जमीन हड़पने के लिए अरुण नाग की हत्या कर दी. पुलिस ने पूर्व में उसकी तलाश में छापेमारी की थी. भागने के दौरान उसके पैर में चोट भी लगी थी. लेकिन वह किसी तरह बच कर भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन वह कभी रांची, तो कभी झारखंड के बाहर रहता था. इसलिए वह पकड़ में नहीं आ रहा था.

Next Article

Exit mobile version