रांची : 30 को धरना पर बैठेंगे बाबूलाल मरांडी
रांची : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 30 नवंबर को राजभवन के समक्ष धरना पर बैठेंगें. इसमें विभिन्न जिलों से नेता और कार्यकर्ता पहुंचेंगे़ पार्टी नेता बंधु तिर्की ने बताया कि एक दिवसीय धरना को लेकर राज्यभर में प्रचार-प्रसार का अभियान चल रहा है़ धरना के माध्यम से पारा शिक्षकों और पत्रकारों पर लाठी चार्ज का […]
रांची : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 30 नवंबर को राजभवन के समक्ष धरना पर बैठेंगें. इसमें विभिन्न जिलों से नेता और कार्यकर्ता पहुंचेंगे़
पार्टी नेता बंधु तिर्की ने बताया कि एक दिवसीय धरना को लेकर राज्यभर में प्रचार-प्रसार का अभियान चल रहा है़ धरना के माध्यम से पारा शिक्षकों और पत्रकारों पर लाठी चार्ज का विरोध किया जायेगा.
पारा शिक्षकोें की मांगों का समर्थन और शिक्षक बहाली में बाहरी लोगों की नियुक्ति का विरोध करेंगे़ उन्होंने कहा कि धरना के माध्यम से पारा शिक्षकों के स्थायीकरण की मांग की जायेगी़
इसके साथ ही प्लस टू सहित दूसरी जगहों पर बाहरी लोगों की बहाली पर रोक लगाने की मांग होगी़ राज्य में सरकारी नौकरी को 20 वर्षों तक राज्य के लोगों के लिए आरक्षित करने की आवाज बुलंद की जायेगी़ पंचायतों के अधिकार को लेकर भी आवाज उठायी जायेगी़