रांची : पिछड़ों को मिले 36 प्रतिशत आरक्षण : लालचंद

रांची : राज्य के प्रथम ऊर्जा मंत्री एवं झारखंड पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के मुख्य संयोजक लालचंद महतो ने मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा पिछड़ों को आरक्षण दिये जाने के बयान का स्वागत किया है. श्री महतो ने कहा कि आबादी के हिसाब से राज्य में पिछड़ों को 36 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए. श्री महतो ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2018 9:33 AM
रांची : राज्य के प्रथम ऊर्जा मंत्री एवं झारखंड पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के मुख्य संयोजक लालचंद महतो ने मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा पिछड़ों को आरक्षण दिये जाने के बयान का स्वागत किया है. श्री महतो ने कहा कि आबादी के हिसाब से राज्य में पिछड़ों को 36 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए. श्री महतो ने कहा कि राज्य में अगड़ी जाति के लोगों की जनसंख्या भी आठ प्रतिशत के आसपास है.
इसलिए उन्हें भी आठ प्रतिशत आरक्षण दिया जाये. श्री महतो ने कहा कि पिछड़ों के 36 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर 23 दिसंबर को हरमू मैदान में पिछड़ा अधिकार महासम्मेलन का आयोजन किया गया है. इसमें लाखों की संख्या में लोग भाग लेंगे. श्री महतो ने कहा कि शिड्यूल जिलों के एकल पदों (मुखिया, प्रमुख व जिला परिषद ) काे भी आरक्षित कर दिया गया है, जो गलत है. इसे खत्म किया जाना चाहिए.
इन जिलों की नियुक्तियों में पिछड़ों का आरक्षण भी शून्य कर दिया गया है. इसलिए इन जिलाें में भी पिछड़ों की जो आबादी है, उसी प्रकार से आरक्षण दिया जाना चाहिए. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष रमाकांत महतो, डाॅ दिलीप कुमार सोनी, विजय कुमार महतो, अब्दुल खालिक सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version