रांची : दीनी इजलास का आयोजन आज
रांची : मरकजी कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को दीनी इजलास का आयोजन शाम साढ़े सात बजे से किया गया है. इसमें सीरत और इस्लाम की बुनियाद एवं हालाते हाजरा पर देश की एकजुटता एवं अखंडता बनाये रखने पर संदेश दिया जायेगा. मरकजी कमेटी व इंतेजामिया कमेटी के अनवार अहमद अंसारी व नसीम अहमद ने […]
रांची : मरकजी कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को दीनी इजलास का आयोजन शाम साढ़े सात बजे से किया गया है. इसमें सीरत और इस्लाम की बुनियाद एवं हालाते हाजरा पर देश की एकजुटता एवं अखंडता बनाये रखने पर संदेश दिया जायेगा.
मरकजी कमेटी व इंतेजामिया कमेटी के अनवार अहमद अंसारी व नसीम अहमद ने बताया कि इस आम दीनी जलसा में लगभग दस हजार लोग हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसमें महिला व पुरुषों के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी है.