रांची : मांगें नहीं मानी गयीं, तो पांच को राजभवन मार्च

रांची : झारखंड राज्य विश्वविद्यालय/महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ ने मंगलवार को अपनी सात सूत्री मांग को लेकर विश्वविद्यालय मुख्यालय में धरना दिया. धरना देने के बाद सभी कर्मचारी कुलपति से वार्ता करने प्रशासनिक भवन पहुंचे. कुलपति की जगह प्रति कुलपति डॉ कामिनी कुमार ने कर्मचारियों की समस्या सुनी और कहा कि 29 को होनेवाली प्रोमोशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2018 9:34 AM
रांची : झारखंड राज्य विश्वविद्यालय/महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ ने मंगलवार को अपनी सात सूत्री मांग को लेकर विश्वविद्यालय मुख्यालय में धरना दिया. धरना देने के बाद सभी कर्मचारी कुलपति से वार्ता करने प्रशासनिक भवन पहुंचे.
कुलपति की जगह प्रति कुलपति डॉ कामिनी कुमार ने कर्मचारियों की समस्या सुनी और कहा कि 29 को होनेवाली प्रोमोशन कमेटी की बैठक में आपकी समस्या रखी जायेगी. महासंघ के महामंत्री सुदर्शन पांडे ने बताया कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो पूरे राज्य भर के कर्मचारी पांच दिसंबर को एकजुट होकर राजभवन मार्च करेंगे. इस अवसर पर सभी कॉलेजों और विवि के कर्मचारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version