रांची : सफाईकर्मियों की हाजिरी में पायी गयी गड़बड़ी, अब बनाना होगा डबल अटेंडेंस

रांची : शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मंगलवार को मेयर आशा लकड़ा ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में शहर के 53 वार्डों की सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मेयर ने कहा कि रांची एमएसडब्ल्यू को 15 नवंबर तक सफाई व्यवस्था में सुधार करने का आदेश दिया गया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2018 9:37 AM
रांची : शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मंगलवार को मेयर आशा लकड़ा ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में शहर के 53 वार्डों की सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मेयर ने कहा कि रांची एमएसडब्ल्यू को 15 नवंबर तक सफाई व्यवस्था में सुधार करने का आदेश दिया गया था. लेकिन, कंपनी ने काम में कोई सुधार नहीं किया है. मेयर ने अधिकारियों से कहा कि वे बेहतर तरीके से मॉनिटरिंग करें. देखें की कंपनी कैसे काम कर रही है.
बैठक में सफाईकर्मी और सुपरवाइजर की उपस्थिति में काफी गड़बड़ी की शिकायत मिली. इस पर मेयर ने कहा कि कर्मचारी अब बायोमेट्रिक और मैनुअल दोनों तरीकों से हाजिरी बनायेंगे. इसके बाद भी अगर उपस्थिति में गड़बड़ी पायी गयी, तो सुपरवाइजर पर कार्रवाई की जायेगी.
मेयर ने बायोमेट्रिक सिस्टम का देखरेख करनेवाली कंपनी इविंग इंफोटेक के काम को संतोषजनक नहीं पाये जाने पर कंपनी को किसी प्रकार के पेमेंट करने पर रोक लगाने का आदेश दिया. बैठक में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त मनाेज कुमार, अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, हेल्थ ऑफिसर डॉ किरण आदि उपस्थित थे.
बेहतर सफाई के लिए शहर को चार की जगह 10 जाेन में बांटा जायेगासमीक्षा बैठक के दौरान मेयर ने शहर की सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताया.
साथ ही इसमें सुधार लाने के लिए उन्होंने पूरे शहर को चार से बढ़ाकर 10 जोन में बांटने का आदेश दिया. इसके अलावा उन्होंने हर क्षेत्र के लिए एक जोनल सुपरवाइजर नियुक्त करने का भी आदेश दिया. मेयर ने कहा कि अब से कचरा उठाने वाले ट्रैक्टर में अपने-अपने वार्ड में ही तेल भरवायेंगे. मेयर ने ट्रैक्टरों की मॉनिटरिंग जीपीएस सिस्टम से करने का भी निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version