रांची : सात जोन में बांटी गयी शहर की सड़कें नौ मोटरसाइकिल दस्ता करेंगे निगरानी

खेलगांव में ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट कल से, केंद्रीय कृषि मंत्री करेंगे उदघाटन रांची : रांची के खेलगांव में ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट-2018 का आयोजन 29 और 30 नवंबर को होनेवाला है. इस दौरान शहर में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए नौ विशेष मोटरसाइकिल दस्ता प्रतिनियुक्त किये जायेंगे. इसके वरीय प्रभार में पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
खेलगांव में ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट कल से, केंद्रीय कृषि मंत्री करेंगे उदघाटन
रांची : रांची के खेलगांव में ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट-2018 का आयोजन 29 और 30 नवंबर को होनेवाला है. इस दौरान शहर में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए नौ विशेष मोटरसाइकिल दस्ता प्रतिनियुक्त किये जायेंगे. इसके वरीय प्रभार में पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार मेहता होंगे.
मोटरसाइकिल दस्ता को बहूबाजार से लोआडीह तक, निवारणपुर से रेलवे कॉलोनी तक, मचुकुंद टोली से चुटिया थाना, रजिस्ट्रार ऑफिस से रांची कॉलेज व हातमा बस्ती तक, महिला कॉलेज से न्यू नगड़ा टोली तक, पीस रोड से डंगरा टोली तक, लोअर वर्द्धमान कंपाउंड से अपर वर्द्धमान कंपाउंड तक तथा एयरपोर्ट से हिनू चौक तक पेट्रोलिंग के निर्देश दिये गये हैं.
डेढ़ घंटा पहले बंद हो जायेगा प्रवेश : समारोह शुरू होने के निर्धारित समय के डेढ़ घंटा पूर्व आयोजन स्थल खेलगांव परिसर में हर प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जायेगा. इस दौरान अतिविशिष्ट अतिथियों का प्रवेश ही संभव हो पायेगा़
छह जगहों पर होगी पार्किंग : समारोह के दौरान छोटे-बड़े सभी वाहनों के लिए छह पार्किंग स्थलों का निर्धारण किया गया है. गेस्ट हाउस के सामने वीआइपी पार्किंग होगा. उदघाटन हॉल के समक्ष राज्यपाल व मुख्यमंत्री के कारकेड की पार्किंग रहेगी. स्टेडियम के अंदर बायीं ओर सामान्य पार्किंग होगी, स्टेडियम के बाहर बायीं ओर तथा होटवार जेल के रास्ते में तथा जैप-10 ग्राउंड में बसों की पार्किंग होगी़
ये होंगे सात जोन
जोन एक : एयरपोर्ट से अरगोड़ा चौक
जोन दो : अरगोड़ा चौक से मुक्तिधाम चौक
जोन तीन : मुक्तिधाम से करमटोली चौक
जोन चार : करमटोली चौक से खेलगांव चौक
जोन पांच : हिनू चौक से सुजाता चौक
जोन छह : सुजाता चौक से खेलगांव मोड़
जोन सात : खेलगांव परिसर
नोट : उक्त सभी जोन में मोटरसाइकिल दस्ता को भी रखा गया है. जहां जाम लगेगा, वहां पहुंच कर मोटरसाइकिल दस्ता जाम क्लियर करायेगा.
दुरुस्त की जा रहीं सड़कें
ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट 2018 को लेकर शहर की सड़कें दुरुस्त की जा रही हैं. यह निर्देश दिया गया है कि एयरपोर्ट से लेकर खेलगांव तक की सड़कों को दुरुस्त कर दिया जायेगा. जहां भी गड्ढे हैं, उन्हें भरा जाये. इसे देखते हुए सड़क पर लेयर चढ़ाया जा रहा है. सड़क पर सफेद लाइनिंग बनायी जा रही है. डिवाइडर को चमकाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक फूड समिट में भाग लेने के लिए बाहर से कई वीवीआइपी भी आ रहे हैं.
तीन और आइएएस को फूड समिट की जिम्मेदारी
राज्य सरकार ने और तीन आइएएस अफसरों को ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट की जिम्मेदारी दी है. अधिसूचना के मुताबिक साहेबगंज के उपायुक्त संदीप सिंह को वीवीआइपी व वीआइपी लाउंज की जिम्मेदारी दी गयी है. रामगढ़ की उपायुक्त राजेश्वरी बी को दूरस्थ जिलों से आनेवाले किसानों के ठहरने व भोजन की जिम्मेदारी मिली है.
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार वाणिज्य कर सचिव सह परिवहन कमेटी के अध्यक्ष को जरूरत के मुताबिक सहयोग प्रदान करेंगे. पहले ही सरकार ने पांच आइएएस अफसरों को फूड समिट के लिए प्रतिनियुक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >