गुवाहाटी स्थित आसाम स्टेट चिड़ियाघर से लाया गया है इन जानवरों को
ओरमांझी : भगवान बिरसा जैविक उद्यान चकला (ओरमांझी चिड़ियाघर) में बुधवार को चार नये मेहमानों को आगमन हुआ है. इनमें एक नर ब्लैक पैंथर (काला तेंदुवा), दो नर चीता बिल्ली और एक मादा चीता बिल्ली शामिल हैं. इन्हें गुवाहाटी स्थित आसाम स्टेट चिड़ियाघर से लाया गया है.
गौरतलब है कि 21 नवंबर को भगवान बिरसा जैविक उद्यान से डॉ अजय कुमार के साथ उद्यान के रेंजर रामचंद्र पासवान, पशुपालन निर्णय तिग्गा, साधो उरांव और जागेश्वर महतो की टीम उद्यान से एक नर शुतुरमुर्ग, एक मादा शुतुरमुर्ग, एक नर लकड़बग्घा, एक मादा लकड़बग्घा लेकर गुवाहाटी स्थित आसाम स्टेट चिड़ियाघर गये थे. वहां इन जीवों के बदले इन्हें चार नये जीव दिये गये. उद्यान में नये मेहमानों के आते ही पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी.
आठ तेंदुआ और नौ चीता बिल्ली हो गये जू में : ओरमांझी चिड़ियाघर में पहले से ही सात तेंदुआ हैं. एक नर ब्लैक पैंथर के आने से इनकी संख्या आठ हो गयी है. वहीं, उद्यान में पहले चीता बिल्लियों की संख्या छह थी. तीन और चीता बिल्लियों के आने से इनकी संख्या नौ हो गयी है.