17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सिस्टम बदलना सरकार के बूते नहीं, गांव आगे आये : सुदेश

रांची : आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि सिस्टम ने गांव की बड़ी आबादी को याचक बना दिया है़ ग्रामीण अपने हक और अधिकार के लिए गुहार लगा रहे हैं. इस सिस्टम को बदलना सरकार के बूते नहीं है, गांव को आगे आना होगा़ गांव के लोगों काे आवाज उठानी […]

रांची : आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि सिस्टम ने गांव की बड़ी आबादी को याचक बना दिया है़ ग्रामीण अपने हक और अधिकार के लिए गुहार लगा रहे हैं. इस सिस्टम को बदलना सरकार के बूते नहीं है, गांव को आगे आना होगा़
गांव के लोगों काे आवाज उठानी होगी. गांव को सरकार के विकास कार्य का हिसाब लेना चाहिए. श्री महतो ने स्वराज स्वाभिमान यात्रा के तीसरे चरण में लोहरदगा के कई गांवों में पदयात्रा की़ कुंदो की सभा में एक बुजुर्ग महिला की पीड़ा सुन कर सुदेश भावुक हो गये़ बुजुर्ग महिला ने बताया कि पेंशन के लिए उसने पांच बार आवेदन किया़ उन्होंने कहा कि अब रास्ता सिर्फ एक है कि गांव के लोग अपनी आवाज मजबूत तरीके से उठाये़ं उन्होंने कहा कि लोहरदगा वीरों की धरती रही है़
इसी आवाज को बड़ा करने और लड़ाई के लिए आम लोगों में साहस भरने के लिए ही वे इस यात्रा पर निकले है़ं श्री महतो ने कहा कि सरकार अफसरों की जिम्मेदारी तय करे़ राजनेता और पार्टियां इस भ्रम को छोड़ दें कि राजनीति का मतलब चुनाव भर है़ गांव के लोग अगर आंख और जुबान खोलने लगे, तो राजनीति की चाल बदलने के साथ सत्ता व सिस्टम में बैठे लोगों का रवैया भी बदल जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें