रांची : विद्यार्थियों के लिए जीवन समर्पित करते हैं शिक्षक, हमेशा सम्मान करें

वेटिकन के राजदूत राजा उलातू स्थित माइनर बसेलिका गये, कहा रांची : वेटिकन के राजदूत सह अपोस्तोलिक नुनसियो आर्चबिशप ज्यांबातिस्ता दिक्वात्रो बुधवार को राजा उलातू स्थित माइनर बसेलिका गये और वहां कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो, संत जोसेफ स्कूल के विद्यार्थियों और बेथनी काॅन्वेंट व नर्सिंग स्कूल की सिस्टर्स से मुलाकात की़ उन्होंने विद्यार्थियों से कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2018 9:49 AM
वेटिकन के राजदूत राजा उलातू स्थित माइनर बसेलिका गये, कहा
रांची : वेटिकन के राजदूत सह अपोस्तोलिक नुनसियो आर्चबिशप ज्यांबातिस्ता दिक्वात्रो बुधवार को राजा उलातू स्थित माइनर बसेलिका गये और वहां कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो, संत जोसेफ स्कूल के विद्यार्थियों और बेथनी काॅन्वेंट व नर्सिंग स्कूल की सिस्टर्स से मुलाकात की़
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि हमेशा शिक्षकों का सम्मान करें. क्योंकि आपका जीवन बेहतर करने के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित किया है़ बड़ा व्यक्ति बनने पर भी उन्हें याद रखे़ं जब वह छोटे थे तब सिस्टर्स के अधीन थे़ उन्होंने जीवन की कई महत्वपूर्ण बातें सिखायीं और उनके जीवन निर्माण में अहम भूमिका निभायी़ आज भी उन्हें उन सिस्टर्स का नाम याद है़ पर ईश्वर से प्रेम व उनका सम्मान इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि वे हम सबसे प्यार करते है़ं
उन्होंने कहा कि ये बच्चे ही देश के भविष्य है़ं वे ईमानदारी से मेहनत करेंगे तो यह उनके व देश के लिए श्रेयस्कर होगा़ नुनसियो ने प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी सुरक्षा व्यवस्था की भी प्रशंसा की़
इससे पूर्व सीबीसीआई (कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया) के महासचिव बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने विद्यार्थियाें व लोगों से उनका परिचय कराया़ उन्होंने बताया कि अपोस्तोलिक नुनसियो और वे कार्डिनल, विद्यार्थियों व स्थानीय समुदाय से मिलने आये है़ं उस माइनर बसेलिका में आये हैं, जिसे बनाने में कार्डिनल ने महती भूमिका निभायी है़
इस अवसर पर अपोस्तोलिक नुनसियो, कार्डिनल टोप्पो व बिशप थियोडोर ने मौजूद लोगों को अपना आशीर्वाद भी दिया़ कार्यक्रम में पल्ली पुरोहित फादर मैक्सिमस टोप्पो, फादर आनंद डेविड, फादर प्रदीप तिर्की, फादर किशोर टोप्पो, ब्रदर निशिकांत टोप्पो, सिस्टर कुंती बखला, सिस्टर रोजा, सिस्टर एग्नेस, सिस्टर बीना, शिक्षक व अन्य मौजूद थे़
संत अन्ना मठ में हुई बैठक
दूसरी तरफ रीजनल बिशप्स काउंसिल (आरबीसी), कैथोलिक रिलीजियस ऑफ इंडिया (सीआरआइ) और कांफ्रेंस ऑफ डायसिसन प्रीस्ट्स ऑफ इंडिया (सीडीपीआइ) की दो दिवसीय संयुक्त वार्षिक बैठक सामलौंग स्थित संत अन्ना मठ में हुई़
इसमें युवा, महिला, लोकधर्मी व चर्च के नेतृत्वकर्ताओं की स्थिति पर चर्चा हुई़ बैठक को दयामनी बारला, कुलदीप तिर्की, शीतल रुंडा, लिली बारला, वाल्टर कंडुलना, केएम जोसफ व सिस्टर लिंडा मेरी वॉन ने संबोधित किया़ कार्यक्रम का संयोजन फादर जोसफ मरियानुस कुजूर ने किया़ इसमें आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो, बिशप विंसेंट बरवा, बिशप जूलियस मरांडी, बिशप विनय कंडुलना, बिशप पॉल लकड़ा व अन्य मौजूद थे़ वेटिकन के राजदूत आर्चबिशप ज्यांबातिस्ता दिक्वात्रो ने बुधवार को प्रतिभागियों से मुलाकात की़

Next Article

Exit mobile version