रांची : प्रस्तावित टैरिफ छह रुपये प्रति यूनिट

ग्रामीण उपभोक्ताओं पर पड़ेगा अतिरिक्त भार रांची : झारखंड में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए नये टैरिफ का प्रस्ताव 28 नवंबर (बुधवार) को झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग को सौंप दिया गया है. झारखंड बिजली वितरण निगम के पदाधिकारियों ने शाम के समय नियामक आयोग के कार्यालय में सीलबंद फाइल जमा की. बताया गया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2018 9:51 AM
ग्रामीण उपभोक्ताओं पर पड़ेगा अतिरिक्त भार
रांची : झारखंड में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए नये टैरिफ का प्रस्ताव 28 नवंबर (बुधवार) को झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग को सौंप दिया गया है.
झारखंड बिजली वितरण निगम के पदाधिकारियों ने शाम के समय नियामक आयोग के कार्यालय में सीलबंद फाइल जमा की. बताया गया कि अब आयोग द्वारा इसका अध्ययन कर इसे पब्लिक डोमेन में जारी किया जायेगा, ताकि लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकें. इसके बाद आयोग अलग-अलग जगहों पर आम जनता के साथ टैरिफ के प्रस्ताव पर सुनवाई करेगा. संभावना जतायी जा रही है कि जून 2019 में नये टैरिफ की घोषणा की जा सकती है. प्रस्तावित टैरिफ से ग्रामीण उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार पड़ेगा.
घरेलू उपभोक्ताओं के लिए दरों में 50 पैसे से 1.60 रुपये तक बढ़ाने का प्रस्ताव: इस बार बिना मीटर्ड का सिस्टम हटा दिया गया है. वजह है कि घर-घर बिजली योजना के तहत सभी घरों में मीटर लगाया गया है. शहरी उपभोक्ताओं पर 50 पैसे प्रति यूनिट का बोझ पड़ रहा है, वहीं ग्रामीण उपभोक्ताओं पर 1.60 रुपये प्रति यूनिट का बोझ पड़ रहा है. फिक्स्ड चार्ज में शहरी उपभोक्ताओं की दर यथावत है, पर ग्रामीण उपभोक्ताओं की दर 35 से बढ़ा कर 75 रुपये करने का प्रस्ताव है. फिलहाल घरेलू उपभोक्ताओं का टैरिफ 5.50 रुपये प्रति यूनिट है. इसमें सरकार सब्सिडी देती है.
वहीं, घरेलू ग्रामीण उपभोक्ताओं की दर 4.40 रुपये है. अब शहरी और ग्रामीण की श्रेणी हटा कर केवल एक श्रेणी की जा रही है, जो डोमेस्टिक होगी. निगम द्वारा डोमेस्टिक श्रेणी के उपभोक्ताओं की दर छह रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. कॉमर्शियल में भी रूरल और अरबन की श्रेणी हटायी जा रही है. साथ ही एनडीएस वन, टू जैसी श्रेणियां हटाकर केवल कॉमर्शियल की जा रही हैं. कॉमर्शियल की दरें सात रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव है. एचटीएसएस और एचटीएस श्रेणी को भी एक किया जा रहा है. सरकार सब्सिडी देकर ग्रामीण उपभोक्ताओं को राहत दे सकती है.
क्या है वर्तमान दर
श्रेणी फिक्स्ड चार्ज/माह रुपये में दर(प्रति यूनिट)
डोमेस्टिक कुटीर ज्योति 20 4.40
डोमेस्टिक रूरल 35 4.75
डोमेस्टिक अरबन 75 5.50
डोमेस्टिक एचटी(कॉलोनी) 200/केवीए 5.25
सिंचाई/कृषि 20/एचपी/माह 5.00
कॉमर्शियल रूरल 60 रुपये/माह 5.25
कॉमर्शियल अरबन 225/माह 6.00
एलटीआइएस 160/केवीए/माह 5.50
एचटीआइएस 300/केवीए/माह 5.75/केवीएएच
एचटीआइएसएस 300/केवीए/माह 5.75 केवीएएच
क्या है प्रस्तावित दर
डोमेस्टिक(शहरी-ग्रामीण) 75 रु./ माह 6रु./ यूनिट
डोमेस्टिक एचटी(आवासीय कॉलोनी) 200/केवीए 6 रु./यूनिट
कॉमर्शियल 225 रु./माह 7 रु./ यूनिट
सिंचाई/कृषि 20/एचपी/माह 5.00 / यूनिट
इंडस्ट्रियल 300-400 रु./केवीए 6 रु/केवीएएच

Next Article

Exit mobile version