रांची : टाटा स्काई के नकली सेटअप बॉक्स बेचने वालों के ठिकाने पर पुलिस ने की छापेमारी
रांची : टाटा स्काई कंपनी का नकली सेटअप बाॅक्स बेचनेवाले दुकानदारों के ठिकानों पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से टाटा स्काई के अफसरों ने रांची के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की. इस क्रम में जैन इलेक्ट्रिक्लस से 36 नकली सेटअप बाॅक्स बरामद किया गया. इस पर टाटा स्काई का लोगो लगा हुआ था. मामले में […]
रांची : टाटा स्काई कंपनी का नकली सेटअप बाॅक्स बेचनेवाले दुकानदारों के ठिकानों पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से टाटा स्काई के अफसरों ने रांची के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की. इस क्रम में जैन इलेक्ट्रिक्लस से 36 नकली सेटअप बाॅक्स बरामद किया गया. इस पर टाटा स्काई का लोगो लगा हुआ था. मामले में कंपनी के अफसर राजीव बहल ने डेली मार्केट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इन्होंने कहा है कि काफी समय से इन्हें टाटा स्काई कंपनी के लोगो का इस्तेमाल कर बाजार में सेटअप बॉक्स बिक्री किये जाने की सूचना मिल रही थी. जांच के क्रम में यह बात सही पायी गयी. इसकी सूचना रांची एसपी को देने पर उन्होंने डेली मार्केट थाना को निर्देश दिया. इस आधार पर हुई कार्रवाई में पुलिस बल ने छापेमारी की और नकली सेटअप बॉक्स बरामद किया.