रांची : घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम समाप्त

रांची : झारखंड राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत का घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन समाप्त हो गया है. दफादार-चौकीदार अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए थे, लेकिन बुधवार को मुख्यमंत्री सचिवालय के संयुक्त सचिव मोहर मरांडी व मुख्यमंत्री के ओएसडी राकेश चौधरी से वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया गया. प्रतिनिधिमंडल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2018 9:53 AM
रांची : झारखंड राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत का घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन समाप्त हो गया है. दफादार-चौकीदार अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए थे, लेकिन बुधवार को मुख्यमंत्री सचिवालय के संयुक्त सचिव मोहर मरांडी व मुख्यमंत्री के ओएसडी राकेश चौधरी से वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया गया.
प्रतिनिधिमंडल को मांगों पर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है. साथ ही दिसंबर के दूसरे सप्ताह में मुख्यमंत्री से वार्ता कराने का भी आश्वासन मिला है. वार्ता के दौरान राज्याध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह, पलामू जिलाध्यक्ष सुरेश राम, लोहरदगा जिलाध्यक्ष शमसुल अंसारी, रामगढ़ जिलाध्यक्ष मो नसीम, सिमडेगा जिलाध्यक्ष शाहजहां खां मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version