रांची : अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन कर रहे पारा शिक्षकों के लिए गुरुवार को अच्छी खबर आयी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने पारा टीचर्स के मानदेय में वृद्धि करने का एलान कर दिया. पारा टीचर्स को अब 12 हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे. बताया जाता है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के इस फैसले से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
हालांकि, सरकार यह आश्वासन लंबे अरसे से दे रही है, जो पारा शिक्षकों को मंजूर नहीं है. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने मानदेय में वृद्धि का जो प्रस्ताव पारा शिक्षकों को दिया था, उसे उन्होंने मानने से साफ इन्कार कर दिया. पारा शिक्षकों का संगठन सरकारी शिक्षकों के बराबर वेतमान चाहते हैं. साथ ही वे सरकार पर पारा शिक्षकों को स्थायी करने का भी दबाव बना रहे हैं. सरकार को पारा शिक्षकों की यह शर्त मंजूर नहीं है.
फलस्वरूप पारा शिक्षक हड़ताल पर चले गये हैं. वे अपने-अपने प्रखंड में सांसद, मंत्री और विधायकों के आवास के पास ‘घेरा डालो, डेरा डालो’ आंदोलन चला रहे हैं.