रांची : डॉ एसएन यादव के पांच ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा, अस्पताल में 20 करोड़ रुपये के निवेश का अनुमान

रांची : आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने गुरुवार को चर्चित हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ एसएन यादव के रांची स्थित पांच ठिकानों पर छापा मारा. छापामारी के दौरान डॉ यादव द्वारा बरियातू के हरिहर िसंह रोड में बनाये गये सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में किये गये निवेश से संबंधित दस्तावेज मिले हैं. इस अस्पताल भवन, जमीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2018 7:24 AM
रांची : आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने गुरुवार को चर्चित हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ एसएन यादव के रांची स्थित पांच ठिकानों पर छापा मारा. छापामारी के दौरान डॉ यादव द्वारा बरियातू के हरिहर िसंह रोड में बनाये गये सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में किये गये निवेश से संबंधित दस्तावेज मिले हैं.
इस अस्पताल भवन, जमीन और उपकरणों पर करीब 20 करोड़ रुपये निवेश किये जाने का अनुमान किया गया है. इसके अलावा कुछ बैंक खातों सहित दूसरे मदों में निवेश किये जाने से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं. आयकर अधिकारियों का दल निवेश से संबंधित दस्तावेज की जांच कर रहा है.
आयकर अधिकारियों के दल ने संयुक्त निदेशक (अनुसंधान) मनीष झा के निर्देशन में डॉ यादव के ठिकानों पर छापा मारा. छापामारी के दायरे में उनके तीनों अस्पताल और दो मकान को शामिल किया गया. डॉ यादव का अस्पताल करमटोली में है. उनका एक मकान अस्पताल के ऊपरी हिस्से पर बना है. जबकि दूसरा एदलहातु के राम कृष्णा इंक्लेव में है.
आज भी जारी रहेगी छापामारी : आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने डॉ यादव द्वारा दाखिल किये गये रिटर्न की जांच पड़ताल की. इस दौरान अस्पताल निर्माण व उससे होनेवाली आमदनी का गलत ब्योरा देने की जानकारी मिली.
इसके बाद अनुसंधान शाखा के अधिकारियों ने गुरुवार को सुबह नौ बजे उनके ठिकानों पर छापामारी की कार्रवाई शुरू की. सूत्रों के अनुसार शुक्रवार तक इसके जारी रहने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version