रांची : श्री राणी सती मंदिर कमेटी रांची के तत्वावधान में आयोजित मंगसिर बदी नवमी महोत्सव के दूसरे दिन मंदिर प्रांगण से राणी सती दादी की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में श्री राणी सती मंदिर विद्यालय के 251 बच्चे दादी जी का पताका लिए हुए चल रहे थे.
शोभायात्रा में 51 युवक कांवर एवं 201 महिलाएं पारंपरिक परिधान में कलश लेकर चल रही थीं. दो सजीव झांकियों के साथ भजन मंडली, पंच प्यारे, 41 युवतियां त्रिशूल धारण कर, 13 युवतियां निशान लेकर, बैंड पार्टी, राधा-कृष्ण की झांकी, छह ऊंट, एक घोड़ा के साथ 40-40 बनवासी भाई-बहनों का समूह नृत्य करते हुए चल रहा था. झांकी के अंत में दादी जी स्वयं रथ पर विराजमान थीं. शोभायात्रा का जगह-जगह धार्मिक, सामाजिक एवं व्यावसायिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया.
दादी जी की आरती उतारी गयी. रास्ते में जगह-जगह प्रसाद का वितरण किया गया. शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर रातू रोड, हरमू रोड, गाड़ी खाना चौक, कार्ट सराय रोड, जेजे रोड, जैन मंदिर, शहीद चौक, सुभाष चौक, कुंजलाल स्ट्रीट, गांधी चौक, मैकी रोड, रातू रोड होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंची.
आयोजन में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका : शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए न्यासी हरिकृष्ण बजाज, ज्ञान प्रकाश जालान, रतन लाल जालान, अर्जुन जालान, सतीश तुलस्यान, गजानंद अग्रवाल, मनोज जालान, राजेश सुल्तानिया, राजा मालोटिया, शरद बाजोरिया, संजय हरलालका, ओमप्रकाश छापड़िया, चंद्रकांत झुनझुनवाला, प्रकाश पोद्दार, श्याम अग्रवाल, विमल झुनझुनवाला, कमल खेतावत, प्रदीप नारसरिया, रमेश जालान, पवन जालान, संतोष मोदी, ओम रूंगटा, रामचंद्र दारुका, बीनू ठक्कर, सुमित अग्रवाल, अजय जालान आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.