रांची : नशे में हथियार लहराते घूम रहे दो युवक गिरफ्तार, भेजे गये जेल

पूछताछ में युवकों ने बताया कि मेले में गिरा मिला था हथियार रांची : अरगोड़ा पुलिस ने बुधवार की रात हथियार के साथ गिरफ्तार हुए अभिषेक और आकाश को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गिरफ्तार दोनों युवक मधुकम के रहने वाले हैं और पेशे से दोनों ऑटो चालक हैं. इस मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2018 9:16 AM
पूछताछ में युवकों ने बताया कि मेले में गिरा मिला था हथियार
रांची : अरगोड़ा पुलिस ने बुधवार की रात हथियार के साथ गिरफ्तार हुए अभिषेक और आकाश को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गिरफ्तार दोनों युवक मधुकम के रहने वाले हैं और पेशे से दोनों ऑटो चालक हैं. इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, दोनों बुधवार की रात नशे की हालत में बाइक से कडरू इलाके में घूम रहे थे और गालियां देते हुए हथियार लहरा रहे थे. इस पर स्थानीय लोगों को आशंका हुई है कि दोनों युवक अपराधी हैं. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जब पुलिस पहुंची, तब दोनों युवक भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने दोनों को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से पुलिस ने एक कट्टा और एक गोली बरामद किया है.
गिरफ्तार युवकों ने बताया कि वे अपराधी नहीं हैं. वे पेशे से ऑटो चालक हैं. उन्हें मधुकम में लगे मेले में हथियार गिरा हुआ मिला था. इसके बाद दोनों ने हथियार उठा लिया. उनकी योजना किसी घटना को अंजाम देने की नहीं थी. वे सिर्फ मस्ती के लिए नशे की हालत में हथियार लहराते घूम रहे थे.

Next Article

Exit mobile version